आदमपुर, (अग्रवाल)
गांव घुड़साल में गुरु द्रोणाचार्य कन्या महाविद्यालय द्वारा 7 दिवसीय एन.एस.एस. शिविर के दूसरे दिन चौपाल में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। ग्रामीणों को एल.पी.जी. प्रयोग करने व उसकी एक्सपायरी तारीख के साथ-साथ नशामुक्ति व लडक़ा-लडक़ी में भेदभाव को समाप्त करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। महाविद्यालय के निदेशक डा.हवासिंह ने बताया कि सिलैंडर की एक्सपायरी डेट किसी प्रकार देखनी है। इसके साथ-साथ सिलैंडर फटने से बचने और आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षित उपाए बताए। नशामुक्ति के तहत बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब के सेवन से होने वाली हानियों से अवगत करवाया। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी सपना बिश्नोई ने बेटा-बेटी एक समान बताते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया।