फतेहाबाद

घर वापसी के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों से 180 प्रवासी मजदूरों को भिजवाया रोहतक

संस्थाओं के सहयोग से जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने की भोजन की व्यवस्था

फतेहाबाद,
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता के निर्देशानुसार जिले में गरीब परिवार, मजदूर, रिक्शा चालक, स्लम एरिया तथा अस्थाई आश्रय स्थलों पर रहने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था सोसायटी द्वारा जिले की विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से भोजन वितरित किया जा रहा है।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव नरेश कुमार ने बताया कि रेडक्रॉस के स्टाफ व रेडक्रॉस स्वयंसेवकों द्वारा मंगलवार को 180 प्रवासी मजदूर जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ था व अपने घरों में जाना चाह रहे थे उनको हिसार रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग घर में ठहराया गया। इन श्रमिकों को हरियाणा रोडवेज की 6 बसों में लॉकडाउन के नियमों की पालना करते हुए रोहतक भेजा गया है, वहां से रेल द्वारा अपने घरों में चले जाएंगे। ठहरे हुए प्रवासी मजदूरों को रात्रि का भोजन, चाय, मंगलवार सुबह का नाश्ता इत्यादि की व्यवस्था विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से करवाई गई तथा जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सोशल डिस्टेंस, मास्क वितरण व सैनिटाईजेशन का कार्य किया गया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी का स्टाफ जिसमें लिपिक-कम-प्राथमिक सहायता प्रवक्ता दलबीर सिंह, लिपिक राम प्रताप, प्राथमिक सहायता प्रवक्ता रोहताश कुमार, फार्मासिस्ट सुनील भाटिया, लेखा लिपिक राकेश कुमार, चालक विपिन कुमार द्वारा अपनी सेवाओं के द्वारा प्रवासी मजदूरों को भिजवाया गया।

Related posts

सरकार के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, व्यापारियों ने दुकानें बंद करके किया समर्थन

दुर्घटना या आत्महत्या..संशय बरकरार

हेयर कट स्पेशलिस्ट राशीद सलमानी कुरूक्षेत्र में सम्मानित

Jeewan Aadhar Editor Desk