फतेहाबाद

दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं : एसडीएम

टोहाना,
भारत विकास परिषद की तरफ से टोहाना में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व ट्राई साइकिल वितरित करने के लिए विशेष कैंप लगाया गया। कैंप में उपमंडलाधीश नवीन कुमार मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए तथा दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व कृत्रिम अंग वितरित किए। इस अवसर पर उपमंडलाधीश ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांग व्यक्तियों के लिए प्रशासन हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है। दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है । हर व्यक्ति को ईश्वर ने कुछ अनमोल दिया है । आज दिव्यांग प्रत्येक क्षेत्र में सामान्य व्यक्ति से कम नहीं हैं। समाज में अगर कोई दिव्यांग है तो उसकी मदद करना सिर्फ उनके माता-पिता का दायित्व नहीं है, बल्कि पूरे समाज का दायित्व है। उन्होंने ने कहा कि दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के साथ तिरस्कार नहीं करें बल्कि उनके साथ प्यार बांटें।

Related posts

फतेहाबाद : जिला कल्याण विभाग ने बीआर अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत बांटे 21 लाख

सफाई कर्मचारियों को नहीं मिली वर्दी, नाराज होकर बैठ गए धरने पर

बच्चें आए थे अक्षर ज्ञान लेने, आंगनबाड़ी वर्कर ने बना दिया बाल मजदूर