हिसार

तेरापंथ जैन समाज ने वितरित की ग्लुकोज ड्रिंक की 5000 बोतलें

नई अनाज मण्डी, विभिन्न पुलिस स्टेशन, पंजाबी धर्मशाला, गुरुद्वारा नागोरी गेट सहित अनेक स्थानों पर कोरोना योद्धाओं व अन्य जरूरतमंदों को वितरित की गई ग्लुकोज ड्रिंक की बोतलें

हिसार,
तेरापंथ जैन समाज द्वारा लॉकडाऊन के दौरान किए जा रहे अपने सामाजिक कार्यों की श्रृंखला में अब ग्लुकोज ड्रिंक बोतल वितरण का कार्य शुरू किया गया है। इससे पूर्व तेरापंथ जैन समाज द्वारा राशन वितरण, पीपीई किट, मास्क वितरण का कार्य भी निरंतर जारी है। गर्मी के इस मौसम में अपनी सेवाएं दे रहे कोरोना योद्धाओं व अन्य जरूरतमंदों के लिए इसकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। बढ़ती गर्मी के चलते शारीरिक स्फूर्ति को बनाए रखने में यह ग्लुकोज ड्रिंक अहम भूमिका अदा करेगा। इसी के तहत पंजाबी धर्मशाला में नगर निगम मेयर गौतम सरदाना को ग्लुकोज ड्रिंक की बोतल के डिब्बे भेंट किए गए। इसके साथ ही पंजाबी धर्मशाला में चल रहे भोजन वितरण में भी ग्लुकोट ड्रिंक की बोतलें साथ दी जा रही हैं। इसके अलावा नई अनाज मण्डी, गुरुद्वारा नागोरी गेट, सभी पुलिस स्टेशन आदि में भी तेरापंथ जैन समाज द्वारा ग्लुकोज ड्रिंक की बोतलें दी जा रही हैं। अब तक तेरापंथ जैन समाज द्वारा कुल 5000 ग्लुकोज ड्रिंक की बोतलें वितरित की जा चुकी हैं। इस कार्य में तेरापंथ समाज के सभी सदस्य अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Related posts

गोअभराण्य में हजारों गायों की मौत के लिए जिम्मेवार कौन : रामनिवास राड़ा

आदमपुर : बारिश में अपना घर छोड़ डिप्टी सीएम के नाना के घर सोता रहा कोहरसिंह…और पीछे से…..

27 अक्टूबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम