हिसार

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की तरफ से मास्क बनाने के लिए निशुल्क सूती कपड़ा सामग्री वितरित की गई

हिसार,
हरियाणा कृृषि विश्वविद्यालय में स्थित साइना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान एवं आर्यन एजूकेशन सोसाइटी हरियाणा स्कील डेवलेपमेन्ट मिशन ने सयुक्त रूप से सहभागी बनकर कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा व बचाव के लिए 1000 मास्क बनाकर आसपास के गांवों के सरपंचों/आंगनवाड़ी कर्मियों/पीएचसी/गार्डस व पुलिसकर्मियों को वितरित करवाएं जाएगें जिनमें भिवानी रोहिला, सरसाना, सुण्डावास, सिसवाला, रावलवास, किरतान व मिगनी खेड़ा मुख्य रूप से शामिल हैं। मास्क बनाने के लिए सूती कपड़ा सामग्री हकृवि द्वारा निशुल्क प्रदान की गई है।
सामाजिक कल्याण व परमार्थ के इस यज्ञ में आहुति डालने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह ने इस घड़ी में सभी से सहयोग का आह्वान किया है। उन्होनें मानवतावादी दृष्टिकोण का परिचय देते हुए बताया कि ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार की सुविधाओं को मुहैया करवाने में किसी प्रकार की कमी ना रहें और जहां कहीं सम्भव हो सके वहां हर जरूरतमंद, गरीब, लाचार व बीमार की सहायता की जाए।

Related posts

‘डमी स्कूल’ कल्चर सीबीएसई की नकेल, नहीं बैठ सकेंगे डमी छात्र एग्जाम में, शिक्षाविदों ने बताया अच्छा फैसला

Jeewan Aadhar Editor Desk

महाबीर कालोनी जलघर में फिर हुआ हादसा, राजेश हिन्दुस्तानी लंबे समय से उठा रहे जलघर की दीवारों को ऊंचा करने की मांग

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में 45 हजार की रिश्वत लेते धरा गया रोडवेज का क्लर्क्र

Jeewan Aadhar Editor Desk