हिसार

अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने विश्व नर्स दिवस पर नर्सों को सम्मानित किया

कोरोना महामारी में हमारी बहनें व सभी डाक्टर स्वस्थ कर्मियों द्वारा रात-दिन जनता की सेवा कार्य में जुटे हैं : गर्ग

हिसार,
कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा संघर्ष कर ही नर्स को विश्व नर्स दिवस पर अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में गुप्ता हॉस्पिटल सेक्टर 14 में नर्सों को महाराजा अग्रसैन जी की स्मृति चिन्ह, माला पहनाकर व फूल बरसाकर सम्मानित किया। श्री गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी में हमारी बहनें व सभी डाक्टर स्वस्थ कर्मी रात-दिन जनता की सेवा कार्य में जुटे हुए है। उन्होंने कोरोना महामारी में सेवा कर रहे कर्मचारियों का आभार प्रकट किया।
बजरंग गर्ग ने जनता से अपील की है कि वह सरकार के आदेशों की पालना करते हुए बाजारों में भीड़ ना करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें, मुंह पर मार्क्स लगाएं, बिना जरूरी काम घरों से बाहर ना निकले, घरों में ही रहकर जरूरी काम को निपटाए। उन्होंने प्रशासन से भी अपील की है कि वह जनता के वाहनों व व्यापारियों का चलान काटने की बजाए कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताते हुए जागरूकता अभियान चलाएं, ताकि जनता इस कोरोना बीमारी से बच सकें। हम सब को एकजुट होकर कोरोना से लड़ना है। इस लड़ाई में जीत आपकी और सभी देशवासियों की होगी। श्री गर्ग ने बताया कि अग्रोहा धाम की तरफ से प्रवासी मजदूर वह जरूरतमंद व्यक्तियों को 24 वें दिन 2450 खाने के पैकेट व नींबू शिंकजी के डब्बे वितरण किए गए और प्रवासी मजदूर जो घरों में जाना चाहते है उनके ऑनलाइन फॉर्म भरवाए। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने प्रवासी मजदूरों से अपील की है कि वह इस भीषण गर्मी में पैदल घरों में ना जांए एक जगह रह कर घर जाने के लिए ऑलनाइन फॉर्म भरवाए। इस सेवा कार्य में प्रमुख समाज सेवी नन्दकिशोर गोयन्का, डा. नरेन्द्र गुप्ता, डा. सुरेन्द्र गुप्ता, डा. नकुल गुप्ता, राजेश जैन, कुलप्रकाश गोयल, सुरेश मायड़, श्रीमति गिता देवी, सन्तोष कुमारी, रेणू कुमारी, कमल जैन, निरजन गोयल, अनिल तनेजा, सीताराम अग्रवाल, दौलत वर्मा, सचिन शर्मा, पयूष तनेजा, सुशील अग्रवाल आदि प्रतिनिधी सेवी कार्य में लेंगे हुए है।

Related posts

भाणा में मिला कोरोना पॉजिटिव, कोविड सेंटर में रैफर

चौ. मित्रसेन आर्य ने मानवता व कर्मयोग की नींव रखकर समाज को दी नई दिशा : डॉ. चंद्रा

Jeewan Aadhar Editor Desk

3 दिन बाद भी आदमपुर की सड़कों पर खड़ा पानी, नाकारा अधिकारियों के कारण हो रही सरकार बदनाम

Jeewan Aadhar Editor Desk