हिसार

आदमपुर : पुलिस ने होटल पर मारा छापा, होटल में मिला…!

आदमपुर,
आदमपुर को नशा मुक्त करने को लेकर आदमपुर पुलिस ने एक विशेष मुहिम चलाई है। इसके चलते आदमपुर पुलिस ने आज एक होटल में छापा मारकर 28 बोतल अंग्रेजी शराब व 48 बोतल बियर बरामद की है। पुलिस ने होटल के मालिक पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार, आदमपुर पुलिस ने मंगलवार देर रात भादरा रोड स्थित राज होटल में छापा मारा। इस दौरान पुलिस को ऊपर बने हॉल में एक व्यक्ति गत्ते के डिब्बे में रखी शराब व बियर की बोतल गिनती करते हुए मिला। व्यक्ति ने पूछताछ में स्वयं को होटल का संचालक कैलाश बताया। पुलिस ने हॉल की तलाशी ली तो वहां पर काफी मात्रा में अलग—अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब व बियर मिली।

पुलिस को होटल से 12 बोतल अंग्रेजी शराब आल सीजन, बी—7 की 12 बोतल, 4 बोतल रॉयल चैलेंज मिली। इसी प्रकार 25 बोतल वुडवाईजर बीयर, 12 बोतल कार्लसबर्ग बीयर व 11 बोतल टूबर्ग बीयर हुई। होटल संचालक कैलाश से पुलिस ने जब शराब व बियर रखने का लाइसेंस मांगा तो उसके पास लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस ने होटल ​मालिक पर मामला दर्ज कर लिया है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

करोड़ों की धोखाधड़ी में हुआ निलंबित, फिर लगा दिया 36 लाख 55 हजार रुपये का चूना

मिरकां हत्याकांड जैसे प्रकरण समाज के भाईचारे के लिए खतरनाक : नरेश गौतम

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर के 3 बाप—बेटा निकले शातिर, कर डाला लाखों का खेल, जानकर हो जायेंगे हैरान