हिसार

जिला में हुई 3.75 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद : उपायुक्त

अब तक खरीदी जा चुकी है 32967 मीट्रिक टन सरसों

हिसार,
जिला में अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों के माध्यम से अब तक 375142 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इसी प्रकार 32967 मीट्रिक टन सरसों खरीदी जा चुकी है। सभी स्थानों पर फसल खरीद का कार्य सुचारू तरीके से चल रहा है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिला में खाद्यापूर्ति विभाग, हैफेड, एफसीआई व हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के माध्यम से गेहूं की खरीद 1925 रुपये प्रति क्विंटल तथा सरसों की खरीद 4425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। अब तक खाद्यापूर्ति विभाग द्वारा 186449 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 147733 मीट्रिक टन, एफसीआई द्वारा 4717 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 36243 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मंडियों व खरीद केंद्रों से 205283 मीट्रिक टन गेहूं का उठान करवाया जा चुका है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मंडियों व खरीद केंद्रों से शेष फसल का उठान भी जल्द करवाया जाए ताकि फसल रखने के लिए जगह की कमी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि मंडियों में फसल लेकर आने वाले किसानों, श्रमिकों व आढ़तियों से सामाजिक दूरी के नियम का पालन करवाया जाए और कहीं भी भीड़ न लगाई जाए। इसके अलावा मंडी में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग करवाई जाए और उनके हाथों को सैनिटाइज करवाना व मुंह व नाक पर मास्क लगवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मंडियों व खरीद केंद्रों पर किसानों के लिए पेयजल, शौचालय व विश्राम आदि की सुविधाओं के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

अखिल भारतीय सेवा संघ का प्रांतीय अधिवेशन 27 को बरवाला में : विनोद धवन

राजेश हिन्दुस्तानी ब्राह्मण धर्मशाला में ठहरे प्रवासी मजदूरों व अन्य लोगों को देशभक्ति व देश सेवा के प्रति कर रहे जागरुक

ऋषि नगर बुस्टिंग स्टेशन का विधायक व मेयर ने किया शुभारंभ

Jeewan Aadhar Editor Desk