हिसार

एक साल का यूजर चार्ज जमा करवाने पर 10 फीसद की मिलेगी छूट : शालिनी चेतल

शहरवासियों से अपील अपना यूजर चार्ज जरूर करवाए जमा

हिसार,
शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के साथ साथ कोरोना संकट में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हमारे सफाई कर्मचारी दिन रात लगे हुए है। सफाई कर्मचारी जहां शहर की सफाई करते है और डोर टू डोर कचरा उठाते है। उसके बदले में शहरवासियों से नगर निगम प्रशासन द्वारा यूजर चार्ज लिया जाता है। अप्रैल 2020 से नया साल शुरू होने के साथ ही यूजर चार्ज जमा करवाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शहरवासियों से अपील है कि वह अपने एरिया में कार्यरत सफाई दरोगा के पास यूजर चार्ज जमा करवाये, जिसकी रसीद सफाई दरोगा द्वारा एक या दो दिनों में संबंधित व्यक्ति को सौंप दी जाएगी, क्योंकि नगर निगम प्रशासन द्वारा ऑनलाइन जीएट काटी जाती है। ऐेसे में एक या दो दिन का वक्त रसीद में लगता है। हालांकि शहरवासी स्वयं भी नगर निगम कार्यालय आकर ऑन लाइन यूजर चार्ज जमा करवा सकता है।
इस प्रकार है मासिक यूजर चार्ज
100 वर्ग मीटर (प्लाट क्षेत्र) तक के होस्टलों समेत आवासीय मकान-20 रूपये मासिक
100 वर्ग मीटर से 200 वर्ग मीटर (प्लाट क्षेत्र) तक के होस्टलों समेत आवासीय मकान – 40 रूपये मासिक
200 वर्ग मीटर से 400 वर्ग मीटर (प्लाट क्षेत्र) तक के होस्टलों समेत आवासीय मकान – 50 रूपये मासिक
400 वर्ग मीटर से अधिक (प्लाट क्षेत्र) तक के होस्टलों समेत आवासीय मकान – 100 रूपये मासिक
इडब्ल्यूएस फ्लैट को छोड़कर 2000 वर्ग फीट तक आच्छादित क्षेत्र वाले अपार्टमेंटस व फ्लैट के लिए-50 रूपये प्रति फ्लैट
2000 वर्ग फीट से अधिक के आच्छादित क्षेत्र वाले अपार्टमेंटस , फ्लैटस के लिए – 100 रूपये प्रति फ्लैटस
अनाजमंडी व सब्जीमंडी इत्यादि में दुकानों, सर्विस स्टेशनों, रेस्टोरेंटों, ढाबों, मत्सय दुकानों आदि 200 वर्ग फीट तक के आच्छादित क्षेत्र वाले व्यक्त्गित दुकाानों और निजी दुकानों के कार्यालयों के लिए – 25 रूपये मासिक
अनाजमंडी व सब्जीमंडी इत्यादि में दुकानों, सर्विस स्टेशनों, रेस्टोरेंटों, ढाबों, मत्सय दुकानों आदि 200 वर्ग फीट से अधिक के आच्छादित क्षेत्र वाले व्यक्त्गित दुकाानों और निजी दुकानों के कार्यालयों के लिए-100 रूपये प्रति माह
इंडोर सुविधाओं के बिना नर्सिंग होम, क्लीनिक्स/हस्पतालों/औषधालयों, 50 बिस्तरों तक के अस्पतालों के लिए-1500 रूपये मासिक
50 बिस्तर से अधिक परंतु 100 बिस्तरों तक अस्पतालों के लिए – 3000 रूपये मासिक
मॉल, सिनेमा हाल और अधिसूचित बूचडखानों सहित शॉपिंग कॉम्पलेक्सों के लिए – आच्छादित क्षेत्र का 0.50/ प्रति वर्ग फीट
कारखानों, मिलो – प्लाट क्षेत्र का 0.50/प्रति वर्ग मीटर
बैंकों, सभागारों, गेस्ट हाउसों (10 कमरों तक) – 500 रूपये मासिक
मैरिज हॉल, बैक्विट हाल, होटल (10 कमरों से अधिक) , कॉम्पलेक्स पार्टी लॉन – 4000 रूपये मासिक
500 तक की सदस्यता वाले रेस्टोरेंट सुविधा के साथ क्लबों के लिए – 500 रूपये मासिक
500 से अधिक सदस्यता वाले रेस्टोरेंट की सुविधा के साथ क्लबों के लिए – 1000 रूपये मासिक
पेट्रोल पम्प, गैस स्टेशन – 1000 रूपये मासिक
कैंद्रीय तथा राज्य सरकार और लोक संस्था कार्यालय/कॉम्पलेक्स , कल्याण संगठन/समितियां – 150 रूपये मासिक
दो एकड़ तक किसी प्रकार की सभी शैक्षणिक संस्थाएं – 500 रूपये मासिक
दो एकड़ से ज्यादा पांच एकड़ तक किसी प्रकार की सभी शैक्षणिक संस्थाएं – 1000 रूपये मासिक
पांच एकड़ से ज्यादा तक किसी प्रकार की सभी शैक्षणिक संस्थाएं – 2000 रूपये मासिक
बीपीएल मकानों, अधिसूचित स्लम, मलिन बस्तियां और इडब्ल्यूएस फलैटस – 5 रूपये मासिक
सभी धर्मशालाओं, धार्मिक स्थल, खेल क्ल्ब – छूट
यह है विशेष छूट
कोई व्यक्ति, भवन मालिक, संस्था, कॉम्पलेक्स मालिक आदि एक वर्ष का यूजर चार्ज एक मुश्त जमा करवाता है। ऐसे में संबंधित व्यक्ति, संस्था या फर्म को 10 फीसद की छूट दी जाएगी।
एक साल का जमा करवाने पर मिलेगी छूट : चेतल
संयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने कहा कि शहरवासियों, कंपनियों, शैक्षणिक संस्थाओं, पेट्रोल पंप संचालकों, बैंक,अस्पताल, क्लीनिक, सब्जीमंडी, अनाजमंडी के दुकान आदि से अपील है कि वह अपना यूजर चार्ज सफाई दरोगा या नगर निगम कार्यालय में जल्द से जल्द जमा करवाये। यदि कोई व्यक्ति या फर्म एक साल का यूजर चार्ज एक मुश्त जमा करवाता है उसे 10 फीसद की छूट दी जाएगी।v

Related posts

चमत्कार नहीं बल्कि चिकित्सा से ही ठीक होगी बीमारी : मंडल आयुक्त

मंगलवार को नहीं होगा चक्का जाम, आरटीए ने तालमेल कमेटी से 2 दिन मांगे

नेताजी के विचारों के बीज भावी पीढिय़ों के अंतर्मन में रौंपने जरूरी : विनय