हिसार

सरकार फसल खरीद नहीं रही, व्यापारी लूट में लगे : शमशेर नंबरदार

हिसार,
अखिल भारतीय किसान सभा का लघु सचिवालय पर चल रहा बेमियादी धरना आज 179वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता दिलबाग सिंह गिल व महेन्द्र सिंह नंबरदार ने संयुक्त रूप से की जबकि जिला सचिव सतबीर धायल ने संचालन किया।
किसानों को संबोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि खरीफ 2020 भारी ओलावृष्टि व जलभराव से पूरे जिले में फसल बर्बाद हो गई थी। सरकारी गिरदावरी के अनुसार बगैर बीमा किसानों का 284 करोड़ रुपया मुआवजा बना था व बीमा के 10 हजार करोड़ से ज्यादा मुआवजा था परंतु आज तक एक पैसा भी मुआवजे का किसानों को नहीं मिला। सितम्बर 2021 में भारी वर्षा से जिला में कपास, मूंग, गवार, बाजरा व सब्जियां पूर्ण रुप से बर्बाद हो गई परंतु उनकी गिरदावरी आज तक नहीं हुई है। वर्तमान सरकार द्वारा किसानों की फसल खरीद बिल्कुल नहीं करने के कारण आज व्यापारी जीरी, बाजरा, मूंग आदि फसलों को मनमर्जी भाव लगाकर लूट रहे हैं। मूंग 2200 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा 1100 से 1300 रुपये बिक रहे हैं। इसी प्रकार जीरी में भी भारी लूट हो रही है। इसके विरोध में किसान अपना आंदोलन तेज करेंगे।
धरने को रमेश सैनी, सूबेसिंह बूरा, दिनेश सिवाच, कृष्ण कुमार सांवत, बलराज, नरेन्द्र मलिक, संदीप धीरणवास, समुन्द्र नम्बरदार, संदीप सिवाच, दलबीर किरमारा, ओमप्रकाश शर्मा, राजेन्द्र भारती, बदन सिंह भर्री, सतबीर राजली, रामधन, सुदर्शन कंवारी, ऋषिकेश राजली, बलवंत फोगाट, विरेन्द्र बागोरिया, रामफल लोहान आदि ने संबोधित किया।

Related posts

अमर शहीद मदनलाल ढींगड़ा जयंती पर अरोड़वंश पुस्तक का विमोचन होगा

वर्चस्व को लेकर युवक की हत्या, 3 गिरफ्तार

अपराध के मामले में अव्वल बना प्रदेश : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk