हिसार

नौवीं व दसवीं कक्षाओं को लगाने की भी अनुमति दे सरकार : सेठी

सर्व हरियाणा प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र सेठी ने स्कूलों को सेनेटाईज करने व विद्यार्थियों की सुरक्षा के मापदंड़ों की व्यवस्था करने को कहा

हिसार,
सर्व हरियाणा प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र सेठी ने प्रदेश सरकार व शिक्षा मंत्री से स्कूलों में नौवीं व दसवीं कक्षा की पढ़ाई आरंभ करने की अनुमति देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 3429 हाई स्कूलों के लाखों विद्यार्थियों को सीधा लाभ होगा। प्रदेशाध्यक्ष श्री सेठी ने इससे पहले स्कूल संचालकों की ऑनलाईन बैठक लेकर स्कूलों व वाहनों को सेनेटाईज करने व विद्यार्थियों की सुरक्षा तय करने की व्यवस्ताओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी स्कूल संचालकों से विद्यार्थियों को मास्क व दूसरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने को भी कहा है। उन्होंने कहा है कि स्कूल संचालकों से कहा है कि वो स्कूलों के सेनेटाईजेशन को किसी भी प्रकार की कोताही न बरते। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय को कामयाब बनाने में स्कूल संचालक हर संभव सहयोग देंगे। शिक्षा मंत्री को लिखे गए पत्र में सर्व हरियाणा प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष श्री सेठी ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने 11वीं व 12वीं कक्षाओं को लगाने की अनुमति देकर देश में नई मिसाल पैदा की है। इससे हरियाणा प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधरेगा साथ ही प्रदेश में कार्यरत 3897 सीनियर सकेंडरी स्कूलों से जुड़े शिक्षकों व अन्य स्कूल कर्मियों में उत्साह का संचार हुआ है। श्री सेठी ने कहा है कि प्रदेश सरकार को कक्षा नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं को लगाने की अनुमति मिलने से प्रदेश के 90 फीसदी से अधिक स्कूलों में विद्यार्थियों को शिक्षा देने का कार्य आरंभ हो जाएगा। इससे वर्तमान में छह लाख से अधिक स्कूल अध्यापकों, स्कूली वाहन चलाने वाले व सुख सहायक कर्मियों को वेतन देने का रास्ता साफ हो जाएगा। इसके अलावा स्कूलों में शिक्षा आरंभ होने से स्कूल भवनों की देख-रेख करना भी आसान हो जाएगा। साथ ही उन्होंने स्कूल वाहनों की दो माह की किस्तों पर अधिभार शुल्क न लगाने, दो माह के बिजली का बिल माफ करने व स्कूलों की जमा प्लेज मनी को निकालने की छूट देेने की भी मांग की है।

Related posts

रोडवेज चक्का जाम : 3 कर्मचारी पुलिस हिरासत में

रोटरी हिसार 21 को जरूरतमंदों के लिए लगाएगा आंखों का शिविर

महज 3 घंटों में चमकाया आदमपुर रेलवे स्टेशन, नशाखोरी व स्वच्छता के प्रति किया लोगों को जागरूक