हिसार

बाल कल्याण परिषद की विभिन्न प्रतियोगिता की ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा

हिसार,
लॉकडाउन के दौरान जिला बाल कल्याण परिषद की प्रधान एवं उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी के आदेशानुसार विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित भाषण, कहानी एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता की ऑनलाइन प्रतियोगिता में बच्चों ने वीडियो क्लिप के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इनमें से प्रदर्शन के आधार पर विजेता बच्चों की घोषणा की गई है।
जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि 3 से 5 वर्ष तक के बच्चों की कहानी प्रतियोगिता में रेहानसी प्रथम, युक्ता सिंह द्वितीय, उदिता तृतीय स्थान पर रही। सांत्वना पुरस्कार प्राशी ने जीता। इसी प्रकार 6 से 10 वर्ष तक के बच्चों की कहानी प्रतियोगिता पावनी प्रथम, अराध्या द्वितीय, अलिशा तृतीय स्थान पर रही। सांत्वना पुरस्कार जसल को मिला। इसी प्रकार 6 से 10 वर्ष तक के बच्चों की भाषण प्रतियोगिता में मोहिनी प्रथम, पावनी आहुजा द्वितीय, सिया तृतीय स्थान पर रही। सांत्वना पुरस्कार अराध्या ने जीता। इसी प्रकार 11 से 14 वर्ष की भाषण प्रतियोगिता में मानस गोयल ने प्रथम, तनू ने द्वितीय व राजन ने तृतीय स्थान हासिल किया। सांत्वना पुरस्कार सक्षम को प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 11 से 14 वर्ष तक के बच्चों की निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रियांशी प्रथम, जगरीत गोयल द्वितीय तथा प्रतिज्ञा गर्ग तृतीय स्थान पर रही। सांत्वना पुरस्कार सक्षम को मिला। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. शालिनी गुप्ता, डॉ. ललिता नांदल व विभा मलिक ने निभाई।

Related posts

अनियंत्रित ट्राले ने मार दी बस में टक्कर, बड़ा हादसा टला

Jeewan Aadhar Editor Desk

फ्युचर मेकर, रोटी बैंक और अवैध गौशालाओं पर राज्यमंत्री की नजरें हुई टेड़ी, दिए प्रशासन को विशेष निर्देश—जानें विस्तृत रिपोर्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk

सफाई कर्मचारियों के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिये बुक बैंक बनाएगा निगम : निगम आयुक्त