पानीपत

शराब घोटाले में जेजेपी नेता व पूर्व विधायक हरियाणा एमएलए हॉस्‍टल से गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा रिमांड पर

चंडीगढ़,
हरियाणा के पूर्व विधायक और जेजेपी नेता सतविंदर राणा को शराब घोटाले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सतविंदर राणा को चंडीगढ़ के सेक्‍टर तीन स्थित हरियाणा एमएलए हॉस्‍टल से देर रात गिरफ्तार किया गया यह कार्रवाई पानीपत पुलिस की क्राइम ब्रांच ने की। सतविंदर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 457/380/406 व 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनका नाम पानीपत के समालखा के एक गोदाम से शराब चोरी मामले से जुड़ रहा है। इस मामले में छह लाेग पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया जाता है कि समालखा के इस गोदाम में सतविंदर राणा हिस्‍सेदार हैं। राणा को समालखा कोर्ट में पेश किया गया और इसके बाद पुलिस उनको रिमांड पर ले गई। राणा को दो दिनों के रिमांड पर दिया गया है यह अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है।

बता दें कि सतविंदर राणा राजौंद से दो बार एमएलए रह चुके हैं और 2019 का विधानसभा चुनाव इन्होंने कलायत विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था, जेजेपी के टिकट पर। इस चुनाव में राणा ने 37 हजार वोट प्राप्त किया था। इन्हें जननायक जनता पार्टी का राजपूत चेहरा भी माना जाता है। पूर्व एमएलए सतविंदर राणा को पहले चेक बाउंस के मामले में कोर्ट में उपस्थित न होने के कारण भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। पंचकूला की जिला अदालत ने 30 अक्टूबर 2018 को चंडीगढ़ निवासी संदीप सेठी को दिए गए 40 लाख रुपये के चार चेक बाउंस होने पर राणा को भगोड़ा घोषित किया था।

Related posts

शेरी मान संग थिरका पानीपत शहर

Jeewan Aadhar Editor Desk

सामाजिक बंधन से हारकर देवर—भाभी ने दी जान

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा : 11वीं के छात्र के साथ फरार हुई अध्यापिका अरेस्ट