हिसार

हिसार में बड़े उद्योगों को स्थापत किया जाए : शालू पंकज दिवान

ढाई महीने का किराया माफ करने पर सरकार का आभार जताया

हिसार,
नगर निगम के वार्ड नम्बर तीन की पार्षद शालू पंकज दिवान ने सरकारी भवनों में व्यापार और दुकानें चला रहे लोगों का ढाई माह का किराया माफ किये जाने का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है। किराया माफी की यह अवधि 15 मार्च से 31 मई तक के बीच की होगी। प्रेस को जारी बयान में पार्षद शालू पंकज दिवान ने कहा है कि उन्होंने अप्रैल माह में प्रदेश सरकार से सरकारी दुकानों व निजी संस्थाओं की दुकानों का किराया माफ करने की मांग उठाई थी। इसके अलावा सरकार से मांग है कि बैंक लिमिट का ब्याज भी माफ करवाया जाए ताकि व्यापारी वर्ग चेन की सांस ले सके।
पार्षद प्रतिनिधि पंकज दीवान ने कहा है कि हिसार में बड़े उद्योगों को स्थापित किया जाए, उद्योग बढ़ेंगे तो बच्चों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और बेरोजगारी भी खत्म होगी। हिसार में सरकारी भूमि की कमी नहीं है। हमारे बच्चों को नौकरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हिसार के नजदीक तीन राज्य राजस्थान, पंजाब और दिल्ली लगते हैं और हिसार इन सभी के बीचोंबीच पड़ता है। हिसार में एयरपोर्ट होने की वजह से कनेक्टिविटी अच्छी है। यहां बड़े स्तर के मॉल, शोपिंग काम्पलैक्स हैं। लम्बी दूरी की कई रेल भी चलती है। सडक़ें भी फोर लेन व सिक्स लेन हैं। हिसार में तीन विश्वविद्यालय हैं। एशिया की तीसरी सबसे बड़ी आटो मार्किट है। हिसार एजुकेशन हब बन चुका है। दूसरे देशों व प्रदेशों के बच्चे भी यहां पढऩे को आते हैं। हर दृष्टि से हिसार शहर अपने आप में सम्पन्न है। दीवान ने हिसार के विधायक, सांसद, मेयर व मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वे आने वाले समय में हिसार के लिए सोचें व नये उद्योग लगवाएं ताकि बिजनेस के हिसाब से हिसार ग्रोथ कर सके।

Related posts

खो-खो में छाई खारा बरवाला की बेटियां

चूली बागडिय़ान में 28 फरवरी को लगेगा खुला दरबार

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार द्वारा लाया गया ​कृषि विधेयक गैरकानूनी रुप से है प्रचलन में, हर साल सरकार को लगता है तगड़ा चूना

Jeewan Aadhar Editor Desk