हिसार

ग्राम पंचायत तलवंडी राणा ने की फसल कटाई के लिए आए प्रवासी मजदूरों के रहने, खाने व चिकित्सा की सुविधा

हिसार,
ग्राम पंचायत तलवंडी राणा द्वारा फसल कटाई के लिए आए प्रवासी मजदूरों से सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट ओमप्रकाश कोहली व ग्राम पंचायत ने मिलकर उनसे बातचीत की व उनकी सभी समस्याओं के बारे में जाना। इस अवसर पर गांव तलवंडी राणा के सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट ओमप्रकाश कोहली ने मजदूरों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जब तक ऑन लाईन सुविधा के माध्यम से उनके घर जाने का नंबर नहीं आ जाता उन्हें घबराने व चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। ग्राम पंचायत तलवंडी राणा सभी प्रवासी मजदूरों के रहने, खाने व भोजन आदि की नि:शुल्क व्यवस्था करेगी व सभी मजदूरों की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का भी नि:शुल्क प्रबंध करेगी। इस अवसर पर सभी प्रवासी मजदूरों को आटा, दाल, चावल व फल इत्यादि वितरित किए गए। इस मौके पर गांव तलवंडी राणा के नंबरदार राधेश्याम कोहली, समाजसेवी सुरेंद्र सिंह कोहली, एडवोकेट मनोज कोहली, जयपाल पंच, गोपाल पंच, सत्यवान चौपड़ा, महेंद्र सिंह कोहली, संजय अधाना, पन्नालाल अधाना आदि मौजूद रहे।

Related posts

बनभौरी धाम ट्रस्ट ने भिवानी, दादरी व महेन्द्रगढ़ में भिजवाई राशन किट

स्वच्छता के लिए हजारों विद्यार्थी उतरे हिसार की सड़कों पर

हिसार में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस समारोह