हिसार

तेरापंथ जैन समाज ने अणुव्रत ज्योति नि:शुल्क साक्षरता एवं शिक्षा केंद्र के बच्चों के परिवारों के लिए राशन किट, मास्क व जूस किए वितिरत

हिसार,
अणुव्रत ज्योति संस्था द्वारा संचालित अणुव्रत ज्योति साक्षरता एवं शिक्षा केंद्र में तेरापंथ प्रोफेशन फोरम के सदस्यों ने स्कूल के जरूरतमंदों बच्चों के परिवारों के लिए राशन के पैकेट वितरित किए। इस स्कूल में गरीब जरूरतमंद बच्चे जिनके माता-पिता शिक्षा का खर्च उठाने में असमर्थ हैं उनके बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है तथा बच्चों ड्रेस, स्कूल बैग, किताबें, स्टेशनरी आदि सभी चीजें भी संस्था द्वारा ही उपलब्ध करवाई जाती है। इस अवसर पर तेरापंथ जैन समाज की ओर से केंद्र के बच्चों व उनके माता-पिता के लिए मास्क, जूस व राशन के पैकेट वितरित किए गए। ज्ञात रहे कि लॉकडाऊन के दौरान तेरापंथ जैन समाज द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं जिनमें मास्ट वितरण, राशन किट वितरण, पीपीई किट, ग्लूकोज ड्रिंक्स तथा अन्य खाद्य सामग्री समय-समय पर वितरित की गई हैं। अणुव्रत ज्योति संस्था के अध्यक्ष विद्या सागर जैन ने कोरोना के संकट की इस घड़ी में तन-मन-धन से अपना सामाजिक दायित्व निभाने पर तेरापंथ जैन समाज के सभी संगठनों का आभार जताया। उन्होंने केंद्र के बच्चों की जरूरत को देखते हुए राशन, मास्क व जूस आदि वितरण करने के लिए तेरापंथ जैन समाज के लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर तेरापंथ जैन समाज की ओर से संजय जैन, प्रमोद जैन, कमल जैन, मनीष जैन, आशीष जैन, राजेश जैन, कमल, नमन तथा केंद्र की ओर संगीता जैन व कंचन भुटानी उपस्थित रहे।

Related posts

कार—बाइक की टक्कर में 2 की मौत, 4 गंभीर

ओमप्रकाश कोहली बने ऑल हरियाणा बार एसोसिएशन के प्रधान, प्रदेश सरकार से रखी अनेक मांगे

Jeewan Aadhar Editor Desk

मंगालीवाला के खिलाफ सीएम, डीसी व आयुक्त को शिकायत