फतेहाबाद

दुष्यंत चौटाला ने निभाया 75 फीसदी रोजगार का वादा : रेखा शाक्य

फतेहाबाद,
जननायक जनता पार्टी की प्रदेश सहसचिव रेखा शाक्य ने कहा है कि जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला ने चुनाव के समय घोषणा की थी कि हरियाणा के युवाऔ को 75 फीसदी रोजगार देंगे। गत दिवस डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने चुनावी वादे के मुताबिक रोजगार को लेकर बङा ऐलान किया, जिसमें जल्द से जल्द रोजगार पोर्टल शुरू किया जा रहा हैं जिससे प्रदेश के युवाऔ को हर स्तर की ज्यादा से ज्यादा नौकरिया उपलब्ध हो सकेगी। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के युवाऔ मे प्रसन्नता दिखाई दे रही है। जजपा नेत्री रेखा शाक्य ने कहा कि दुष्यंत चौटाला युवाऔ के साथ साथ हर वर्ग के हित को ध्यान मे रखते हुए जनहित कार्य कर रहे हैं। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रोजगार देने का बङा ऐलान करके प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को तोहफा देने का काम किया है जो अति महत्वपूर्ण है।

Related posts

जंगली जीवों का शिकार करते महिला काबू, पति व बेटा फरार

फतेहाबाद जिला में कलेक्टर रेट निर्धारित, नागरिक 15 तक दें सकेंगे दावें व आपत्तियां : उपायुक्त

आमजन की सेफ्टी के लिए पूरी रात जागती रही फतेहाबाद पुलिस