हिसार

आदमपुर में रक्तदान शिविर रविवार 24 मई को

आदमपुर (हैरी)
लॉकडाउन के दौरान ब्लड़ बैंकों में आई रक्त की कमी को देखते हुए आदमपुर के शहीद भगत सिंह युवा मंडल द्वारा रविवार 24 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। जानकारी देते हुए मंडल के कोषाध्यक्ष जीत भदरेजा ने बताया कि लॉकडाउन के कारण के ब्लड़ बैंकों में रक्त की पूर्ति नहीं हो पा रही है जिसके चलते शहीद भगत सिंह युवा मंडल ने रक्तदान शिविर लगाने का फैसला किया है।

जीत भदरेजा ने बताया कि रविवार 24 मई को सुबह 9 बजे से मंडल के मुख्य सलाहाकार नरेश शर्मा के दिशा-निर्देशन में कॉलेज रोड़ स्थित भदरेजा फर्नीचर हाउस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा की टीम रक्तदाताओं का रक्त संग्रहण करेगी। नरेश शर्मा ने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। हम अपना रक्त दान कर किसी को नया जीवन प्रदान कर सकते है। ब्लड़ बैंक में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए रक्तदाता अवश्य रक्तदान करे।

Related posts

हिसार : फर्जी तरीके से बना DC का असिस्टेंट, 29 साल बाद हुआ खुलासा

वीआईपी सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण के लिये पुलिस ने शुरू किया अभ्यास

सालासर न गाड़ी चाली चालो जिसने चालना….