हिसार

बनभौरी धाम ट्रस्ट ने किया सिविल लाईन थाना प्रभारी व स्टाफ को सम्मानित

स्टाफ के लिए मास्क, तापमान मशीन व सेनेटाइजर तथा गरीबों को बांटने के लिए राशन किट दी

हिसार,
मां भ्रामरी देवी बनभौरी धाम ट्रस्ट की ओर से कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने की श्रृंखला के तहत सिविल लाईन थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंत सिंह व अन्य स्टाफ को सम्मानित किया गया। ट्रस्ट ने पूरे स्टाफ को मास्क, सेनेटाइजर, तापमान मशीन भेंट की वहीं जरूरतमंदों को देने के लिए राशन किट भी ताकि कोई आसपास का जरूरतमंद इसका फायदा उठा सके। सम्मानित होने वाले स्टाफ सदस्यों में एसआई कुलबीर सिंह, ब्रह्मप्रकाश, कृष्ण कुमार, राधेश्याम, एएसआई सुरेन्द्र मोर, हवलदार रवि कुमार व नरेन्द्र, सिपाही नसीब सिंह, विकास कुमार व एसपीओ सुभाष चन्द्र शामिल थे।
ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक सुरेन्द्र कौशिक ने कहा कि पुलिस व होमगार्ड के जवान अपने घरों व बच्चों से दूर रहकर गर्मी के मौसम में ड्यूटी दे रहे हैं। जनता के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए इन्हें सम्मानित किया जा रहा है। ट्रस्ट ने हर चौक व चौराहे पर मुस्तैदी से ड्यूटी दे रहेे पुलिस कर्मियों व होमगार्ड के जवानों को भी फूलमालाओं से सम्मानित करते हुए उन्हें मास्क व सेनेटाइजर भी प्रदान किया है। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की कि वे जनता की सुरक्षा के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जो जिस पुलिस थाने व चौकी का स्टाफ सम्मानित होने से रह गया है, उनको भी शीघ्र ही सम्मानित किया जाए गा।
इस दौरान सुरेन्द्र कौशिक के अलावा राजकुमार गौड़, ट्रस्ट के सचिव एवं सह प्रबंधक सुरेश कौशिक, शिवकुमार कौशिक, सत्यवीर कौशिक, राजेश कौशिक, सुरेश कौशिक, श्यामलाल कौशिक व रामनिवास कौशिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Related posts

देसाई बीड़ी की जमकर कालाबाजारी, 50 रुपए तक बिका एक बंडल

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : सरकार भाजपा की..लोगों की परेशानी दूर करने का आश्वासन दे रहे इनेलो नेता

Jeewan Aadhar Editor Desk

कांग्रेस के सभी किले ध्वस्त, भाजपा ने लहराया मेयर चुनावों में परचम

Jeewan Aadhar Editor Desk