हिसार

रेडक्रॉस सोसायटी ने बंटवाया राह चलते श्रमिकों को भोजन

हिसार,
जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने आज शहर व राजमार्गों से गुजरते प्रवासी श्रमिकों को भोजन के पैकेट प्रदान किए और उनसे शैल्टर होम्स में शरण लेने का आग्रह किया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रविंद्र लोहान ने बताया कि उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी के निर्देशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसायटी लॉकडाउन के बाद से ही जरूरतमंद परिवारों को भोजन उपलब्ध करवाने के कार्य में लगी हुई है। अब सोसायटी का फोकस ऐसे प्रवासी श्रमिकों तक भोजन पहुंचाना है जो अन्य जिलों व राज्यों से अपने गृहराज्य जाने के लिए हिसार से गुजर रहे हैं। ऐसे लोगों को शैल्टर होम में शरण लेने के बारे में भी समझाया जा रहा है ताकि गर्मी के कारण इनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव न पड़े। आज शहर के अंदर व अग्रोहा से दिल्ली के राजमार्ग पर चलते प्रवासी श्रमिक परिवारों को रेडक्रॉस के सहायक धर्मेंद्र शर्मा, विपिन कुमार व अजीत कुमार ने भोजन के पैकेट प्रदान किए।

Related posts

शरारती तत्वों ने मचाया उत्पात तोड़े मकानों के शीशे व स्ट्रीट लाइट

Jeewan Aadhar Editor Desk

विद्यार्थी को शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना भी शिक्षण का उद्देश्य : प्रो. जयंती दत्ता

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार : शादी का झांसा देकर रक्षा मंत्रालय के स्टेनोग्राफर ने किया बीएड छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी का फोन बंद

Jeewan Aadhar Editor Desk