हिसार

बकरी पालन एवं प्रबंधन पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

आदमपुर (अग्रवाल)
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गंगवा के तत्वावधान में आदमपुर में 10 दिवसीय बकरी पालन एवं प्रबंधन पर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। परियोजना समन्वयक नेहा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पंजाब नेशनल बैंक शाखा आदमपुर की प्रबंधक निशा ने किया।

नेहा ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के बारें में जानकारी दी गई तथा बताया कि वे किस प्रकार से जीवन में आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि आरसेटी का यही उद्देश्य हैं कि हर हाथ को रोजगार मिले। सुभाष चंद्रा फाउंडेशन से परियोजना समन्वयक दिनेश सोलंकी ने कहा की ग्रामीण विकास के लिए कार्यरत्त सभी संस्थाओं को साथ मिलकर काम करने से ग्राम विकास जल्द ही हो पाएगा। उन्होंने बताया कि आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सदस्यों को फाउंडेशन से भी मदद करेंगे। इस मौके पर बीडीसी सरोज बाला, ग्राम विकास समिति प्रतिनिधि संजय सोनी, राजकुमार, रमेश शर्मा, पूनमचंद, नैंसी, गीता रानी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

पोषण अभियान में महिलाओं व बच्चों को खिलाए मैथी सेव, पंजीरी व संतरे

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर हलके के घर—घर पहुंचा भाजमुयो

नेत्र जांच शिविर में निगम कर्मचारियों ने उठाया लाभ, आंखों की करवाई जांच