फतेहाबाद

रेडक्रॉस सोसायटी को मिला कोविड-19 में समाज सेवा करने पर कोरोना योद्धा का सम्मान पत्र

फतेहाबाद,
उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी को विश्व व्यापी महामारी कोरोना वायरस में समाज सेवा करने पर कोरोना योद्धा का सम्मान पत्र मिला। मंगलवार को स्माईल बीट्स वेलफेयर सोसायटी ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी को कोविड-19 के प्रति जागरूकता एवं राहत कार्यों हेतु सोसायटी के सचिव नरेश कुमार व सहायक सचिव रामजी लाल को यह सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं रेडक्रॉस स्वयंसेवकों के कठोर परिश्रम कर लोगों को कोविड-19 के बचाव बारे जागरूक व प्रेरित किया गया है। जिला में आमजन को कोरोना वायरस महामारी के बचाव व इसके संक्रमण को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के तहत रक्त की पूर्ति के लिए रक्तदान शिविरों का आयोजन, जरूरतमंदों को भोजन, फेस मास्क, सैनिटाइजर, दवाईयां आदि वितरित की जा रही है। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठनों के सहयोग से गरीब, बेसहारा, विधवा महिलाओं, निसहाय, दिव्यांगों, टीबी रोगियों, बुजुर्गों एवं प्रवासी जरूरतमंद मजदूरों को भोजन पहुंचाया जा रहा है। इस अवसर पर स्माईल बिट्स वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश सचिव तरूण मेहता, जिलाध्यक्ष मुकेश नारंग, जिला सचिव गोल्डी ग्रोवर, उप प्रधान अमित डुरेजा, यश खुराना, सौरभ गोदारा, नीरज मैहता, रचित धुडिया ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी को शुभकामनाएं एवं आभार व्यक्त किया।

Related posts

बड़ा खुलासा : अवैध अहातों में मतदाताओं को पिलाई जा रही है शराब

कोहरे का कहर : रविवार को दो हादसों में दर्जनभर से ज्यादा घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

एचटेट परीक्षा: दो युवतियों के कारण बदलने पड़े बोर्ड को अपने नियम

Jeewan Aadhar Editor Desk