फतेहाबाद

टोहाना में आया कोरोना पॉजिटिव केस, प्रशासन ने की संपर्क में आए लोगों से स्वास्थ्य जांच करवाने की अपील

टोहाना,
उपमंडलाधीश नवीन कुमार ने बताया कि स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र बाजीगर मोहल्ला में कोरोना पॉजिटिव केस पाया है। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी टोहाना द्वारा पूछताछ और जांच करने पर पाया है कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति गन्ने के जूस की रेहड़ी लगाता है। एसडीएम ने उन सभी नागरिकों से कहा है कि जिन्होंने उक्त कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की रेहड़ी से जूस पीया है अथवा उसके संपर्क में आए हैं और उन्हें कोरोना के लक्षण नजर आते हैं तो वे तुरतं नागरिक हस्पताल को अवगत करवाएं तथा अपने स्वास्थ्य की जांच करवाकर प्रशासन का सहयोग करें।
एसडीएम ने कोरोना महामारी के दृष्टिगत नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि इस महामारी के चलते खुले किसी भी प्रकार के खाद्य एवं पेय पदार्थों का सेवन करने से बचें, ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण न फैलें। नागरिक अपने घरों से बाहर ना निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने की अनिवार्यता को भी अपनाएं। प्रशासन आप लोगों की सेवा में तत्पर है।

Related posts

सभी दुकानदार बनाए गए निर्धारित समयानुसार ही अपनी दुकानें खोलें

युवाओं से उर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने का एडीसी ने किया आह्वान

सीएम विंडो व सीएम घोषणाओं के कार्यों की समीक्षा को लेकर हुई बैठक