हिसार

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने ओल्ड़ ऐज होम के निर्माण कार्य का जायजा लिया

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने मंगलवार को शहर में सीनियर सिटीजन के लिए बनाए जाने वाले ओल्ड़ ऐज होम के दृष्टिïगत सेक्टर, 1-4 व 16-17 में स्थलों का दौरा किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से शहर में सीनियर सिटीजन के लिए ओल्ड ऐज होम का निर्माण कार्य करवाया जाना है। इसके लिए राज्य सरकार के पास स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। ओल्ड ऐज होम के लिए सेक्टर 1-4 में 5 एकड़ 16 मरला भूमि है। इसके अतिरिक्त उन्होंने सेक्टर 16-17 में भी उपलब्ध भूमि का अवलोकन किया, यहां लगभग एक एकड़ भूमि उपलब्ध है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. दलबीर सिंह सैनी ने बताया कि जवाहर इन्फ्रास्टेक्चर के तहत हुडा विभाग द्वारा उक्त जमीनें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को अलॉट की गई थी। विभाग द्वारा सरकार से स्वीकृति मिलने के पश्चात ओल्ड़ ऐज होम का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां वरिष्ठï नागरिकों को रहन-सहन, खानपान संबंधी सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। इस अवसर पर विभाग के सहायक धर्मबीर पानू भी उपस्थित थे।

Related posts

निष्पक्ष व पारदर्शी करवाएं उकलाना नगरपालिका के चुनाव : एसडीएम

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में 123 पर पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, शनिवार को मिले 8 नये मामले

असफलताओं से घबराएं नहीं, सबक लेकर आगे बढ़ेें : डॉ. सुमन कुमार

Jeewan Aadhar Editor Desk