हिसार

नशा समाज के लिए बहुत बड़ा कलंक : संजय

एसआई बोले, नशा तस्करी का प्रयास करने वाले धन के लोभ में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ न करें

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिसार टीम ने विद्यार्थियों को किया नशे के प्रति जागरूक

हिसार,
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से पटेल नगर स्थित सीनियर सैकेंडरी स्कूल में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाकर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिसार के इंचार्ज एसआई संजय कुमार ने कहा कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के दिशा निर्देशानुसार लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है, वहीं नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इंचार्ज संजय कुमार ने कहा कि नशा जहां शरीर के लिए भयंकर खतरनाक है, वहीं समाज के लिए भी एक बहुत बड़ा कलंक है। उन्होंने कहा कि नशे के चंगुल में फंसकर युवा पीढ़ी अपना कैरियर बर्बाद कर देती है, इसलिए हम सभी को जागरूक होकर नशे की जड़ को समाप्त करना होगा ताकि युवा पीढ़ी रास्ता भटकने की सही मार्ग पर चलकर एक शिक्षित समाज का हिस्सा बन सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को अंदर से खोखला करने के लिए कुछ षडय़ंत्रकारी और आपराधिक तत्व युवाओं में नशे की लत लगा रहे हैं। उन्होंने नशा तस्करी का प्रयास करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे धन के लोभ में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ न करें और इस बुरे धंधे को छोडक़र सामान्य नागरिक का जीवन बसर कर एक अच्छे नागरिक बनने का प्रयास करें। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने एक स्वर में नशे से दूर रहने के साथ-साथ नशा मुक्त भारत के निर्माण में योगदान देने की शपथ ली। इस मौके पर टीम के हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिसार की टीम के अलावा अनेक विद्यार्थी व अध्यापकगण मौजूद थे।

Related posts

‘सीताराम, सीताराम, सीताराम कहिए-कोरोना से बचना है तो घर में ही रहिये’

Jeewan Aadhar Editor Desk

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में खुलेगा कैंसर अस्पताल

लघु सचिवालय व न्यायालय में पार्किंग व दुकानों की बोली 14 को