फतेहाबाद

कोविड-19 से बचाव और आयुष पद्धति से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जागरूक करें आयुष विभाग : बांगड़

जिला आयुष अधिकारी ने उपायुक्त को वितरित की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा

फतेहाबाद,
उपायुक्त नरहरि सिंह बांगड़ ने आयुष विभाग को निर्देश दिए है कि वह आमजन को कोरोना वायरस से बचाव और आयुष पद्घति से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के बारे में जागरूक करें। उपायुक्त ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में लाभप्रद है। आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर अपने आप को रोगमुक्त रख सकते हैं। वीरवार को जिला आयुष अधिकारी डॉ धर्मपाल पूनिया ने उपायुक्त नरहरि सिंह बांगड़ को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवाई वितरित की।
इस मौके पर जिला आयुष अधिकारी डॉ धर्मपाल पूनिया ने बताया कि आयुष विभाग की टीम द्वारा कोरोना महामारी के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए गुडुुची घनवटी, संशमनी वटी, अणु तेल, आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन व विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना में पूरे जिला में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का सहयोग लेकर जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जाएगा। विभाग द्वारा आयुष, होम्योपैथी व योगा बारे आमजन मानस को अवगत करवाया जाएगा, ताकि वे कोविड-19 के संक्रमण से बचाव कर सके।

Related posts

ससुराल वालों ने दहेज में युवक को दिया लंगूर

Jeewan Aadhar Editor Desk

पकौड़े बन गए जिंदगीभर का गम

आबकारी एवं कराधान अधिकारी पर ठेकेदार तरुण मेहता को 25 करोड़ का लाभ पहुंचाने के आरोप