फतेहाबाद,
हरियाणा कर्मचारी महासंघ के पूर्व जिला प्रधान हरिचंद कम्बोज ने अपनी पेंशन से 25 हजार रुपये की सहायता राशि फतेहाबाद कोरोना रिलीफ फंड में दी है। हरिचंद कम्बोज ने वीरवार को सहायता राशि का चैक उपायुक्त नरहरि सिंह बांगड़ को सौंपा। इस अवसर पर हरिचंद कम्बोज के साथ महासंघ के जिला प्रधान मुंशीराम कम्बोज, उप प्रधान रामकरण व उनके बेटा अशोक कम्बोज भी मौजूद रहे। हरिचंद कम्बोज ने उपायुक्त नरहरि सिंह बांगड़ा का स्वागत करते हुए कहा कि मानवता की भलाई के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपत्ती व जरूरत के समय उनके परिवार तथा महासंघ लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहता है।
उपायुक्त ने हरिचंद कम्बोज व उनके साथ आए अन्य लोगों का फतेहाबाद कोरोना रिलीफ फंड में दी गई सहायता राशि के लिए धन्यवाद किया। उपायुक्त ने कहा कि आपदा के इस समय में कोई व्यक्ति या संस्थाएं अपना सहयोग राहत कोष में देना चाहती है, तो वे फतेहाबाद कोरोना रिलीफ फंड में अपना सहयोग दे सकती हैं। इसके लिए नागरिक एचडीएफसी बैंक के खाता नंबर 50100161210647 (आईएफएससी कोर्ड एचडीएफसी0000604) में चैक या नकद राशि देकर अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं।