हिसार

कोरोना कहर — मजदूर पलायन

चूगा चुगने उड़ा था नीड़ से
भूखा ही वापस दौड़ चला हूं ।
बेहतर जीवन यापन वाले
सपने सारे छोड़ चला हूं ।।

भय व्याप्त है सिकुड़ी आंत है
डगर में बाधा बहुत खड़ी हैं ।
राह में प्रहरी प्रताड़ित करते
लाठियां भी बहुत पड़ीं हैं ।।
जीवन बचाने घर को भागा
दे जीवन को एक मोड़ चला हूं ।
बेहतर जीवन यापन वाले
सपने सारे छोड़ चला हूं ।।

माँ की ममता प्यार पिता का
विरह में पत्नी बुला रही है ।
मस्तिष्क में हैं गांव की गलियां
याद अपनों की सता रही है ।।
जो छोड़े थे पालन खातिर
उनको पाने दौड़ चला हूं ।
बेहतर जीवन यापन वाले
सपने सारे छोड़ चला हूं ।।

तेरी बस या मेरी बस की
कोविड कहर में राजनीति है ।
मुझ ‘बे’बस की आंखें तो
भीगे की ही भीगी हैं ।।
नंगे पाँव ही घर पहुंचूंगा
आशा व्यवस्था से छोड़ चला हूं ।
बेहतर जीवन यापन वाले
सपने सारे छोड़ चला हूं ।।

चूगा चुगने उड़ा था नीड़ से
भूखा ही वापस दौड़ चला हूं ।
बेहतर जीवन यापन वाले
सपने सारे छोड़ चला हूं ।।

धर्मपाल ढुल

Related posts

सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर

Jeewan Aadhar Editor Desk

बड़ोपल में आयोजित फ्री शिविर में 700 रोगियों को जांचा

धर्म परिवर्तन बना बड़ा हथियार, अब 300 परिवारों ने दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी