हिसार

बिजली कर्मचारियों ने मंहगाई भत्ते को बन्द करने व बिजली बिल 2020 के विरोध में किया हल्ला बोल प्रदर्शन

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर यूनियन की सिटी सब डिविजन व सिविल लाइन सब डिविजन के बिजली कर्मचारियों ने उपमंङल अधिकारी सिटी सब डिविजन कार्यालय पर महंगाई भत्ते को बन्द करने व एलटीसी पर रोक लगाने सहित कर्मचारियों की अन्य मांगों तथा बिजली बिल 2020 के विरोध में हल्ला बोल प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान राजबीर सिंह ने की व संचालन सिटी सब यूनिट सचिव त्रिलोक सिंह ने किया।
प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए यूनिट प्रधान ईश्वर पुनिया व सचिव अशोक सैनी ने बताया कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार कोरोना वायरस महामारी की आड़ में बिजली सहित सभी विभागों को बड़ी-बड़ी निजी कम्पनियों, ठेकेदारों के हवाले कर आम जनता खासकर बेरोजगार युवाओं व किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जून 2021 तक बन्द कर दिया गया है और एलटीसी भी बन्द कर दी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने कोरोना फंड पर अपने वेतन का हिस्सा देने का काम किया है। इसके बावजूद महंगाई भत्ता व एलटीसी बंद करना गलत है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि कर्मचारियों ने संकट के इस समय में सरकार का संभव साथ दिया है, इसके बावजूद सरकार ने कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात करने का काम किया है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि कोरोना संकट ने यह साफ कर दिया है कि समाज की रक्षा सरकारी विभाग ही कर सकते हैं। इसके बावजूद सरकार लगातार निजीकरण को बढ़ावा देने का काम कर रही है, जिससे साफ है कि सरकार को आम जनता के हितों की नहीं अपितु पूंजीपतियों के हितों की चिंता है। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को सुरेन्द्र मान, सुभाष गुर्जर, सुरेश रोहिल्ला, सुरेन्द्र फौजी, रमेश मोर, कृष्ण सैनी, सुभाष लाम्बा, अनिल कुमार, नरेश गाबा, ज्ञान रावत व परमजीत आदि ने सम्बोधित किया।

Related posts

हिसार की डिंपल जाखल बनी हरियाणा ब्यूटी क्वीन

ओमानंद महाराज के जन्मोत्सव पर आयोजित धार्मिक व सामाजिक अनुष्ठान का हवन यज्ञ व भंडारे के साथ समापन

साध्वीश्री सुमन का चातुर्मास मांगलिक प्रवेश बुधवार को, जिज्ञास शांत के माह होते हैं चातुर्मास