फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोविड-19 से बचाव के लिए अथक प्रयास करें। बचाव में ही उपचार है। इस बारे संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी जन जागरण अभियान चलाकर जिलावासियों को जागरूक करें। उपायुक्त डॉ बांगड़ शुक्रवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों के एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी व अन्य बीमारियों से बचाव कार्यों में लापरवाही व कौताही न बरतें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों सहित जिले के सभी नागरिक कम से कम 20 सैकेंड तक हाथों को सेनिटाइजर से नाखुनों समेत हाथ की कलाई तक अच्छी तरह धोए। भले ही थोड़ा ज्यादा सेनेटाइजर खर्च हो परंतु इसकी परवाह न करें।
उपायुक्त ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, एमपीएचडब्ल्यू, एएनएम आदि की सभी टीमें घर-घर जाकर थर्मल स्कैनिंग सहित मेडिकल चैकअप करें। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जॉन में किसी भी प्रकार के पब्लिक मूवमेंट को प्रतिबंधित करें। जरूरत के अनुसार पुलिस विभाग द्वारा नाके लगाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट और बफर जॉन के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए अपने कार्यों में अपडेट रहें। राशन, दूध, किरयाणा सामान, दवाईयां, सब्जियां और आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई व बिजली, पानी का व्यापक प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति जिला में स्थापित किए गए कंट्रोल रूम के नंबर 01667-230018 पर संपर्क कर सकते है। उपायुक्त ने नागरिकों से अफवाहों से भी दूर रहने की अपील की है और कहा है कि वे किसी अफवाहों पर ध्यान न दें। सरकार द्वारा किए गए 31 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। सभी नागरिक इसका पालन करें और जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलें।