फतेहाबाद

घर वालों से बिछड़े असम के एक बच्चे को सलामत पहुंचाया उसके घर

फतेहाबाद,
पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिसाल कायम करते हुए अपने घर वालों से बिछड़े असम के एक बच्चे को सलामत उसके घर पहुंचाया है। कर्मा निवासी कलंदी लखीपुर असम का पुत्र जिसकी उर्म 15 साल है, वह लॉकडाउन से पहले अन्य मजदूरों के साथ पैदल निकल पड़ा। फतेहाबाद पुलिस पैदल जा रहे मजदूरों और बच्चे को शेल्टर होम ले आयी। बच्चे ने बताया कि फतेहाबाद में मुझे पुलिस वाले अंकल व आंटी मिले जिन्होंने मुझे खाना खिलाया और शेल्टर होम में ले गये। वहाँ पर मेरा ख्याल रखा गया और समय-समय पर मेरे घर वालों से बात भी करवाई। बच्चे की जरूरत का ख़ास ध्यान रखा गया। रोडवेज की बस से असम के अन्य लोगों के साथ पुलिस ने इस बच्चे को गुरुग्राम छोड़ा जहां से उसे ट्रेन में असम के लिए रवाना किया गया।

Related posts

बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग, एक बादमाश को पुलिस ने पकड़ा

Jeewan Aadhar Editor Desk

ई-ऑफिस की प्रगति की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस 7 को : डीसी

एनडीपीएस एक्ट पर पुलिस जांच अधिकारियों को दी जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk