फतेहाबाद

घर वालों से बिछड़े असम के एक बच्चे को सलामत पहुंचाया उसके घर

फतेहाबाद,
पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिसाल कायम करते हुए अपने घर वालों से बिछड़े असम के एक बच्चे को सलामत उसके घर पहुंचाया है। कर्मा निवासी कलंदी लखीपुर असम का पुत्र जिसकी उर्म 15 साल है, वह लॉकडाउन से पहले अन्य मजदूरों के साथ पैदल निकल पड़ा। फतेहाबाद पुलिस पैदल जा रहे मजदूरों और बच्चे को शेल्टर होम ले आयी। बच्चे ने बताया कि फतेहाबाद में मुझे पुलिस वाले अंकल व आंटी मिले जिन्होंने मुझे खाना खिलाया और शेल्टर होम में ले गये। वहाँ पर मेरा ख्याल रखा गया और समय-समय पर मेरे घर वालों से बात भी करवाई। बच्चे की जरूरत का ख़ास ध्यान रखा गया। रोडवेज की बस से असम के अन्य लोगों के साथ पुलिस ने इस बच्चे को गुरुग्राम छोड़ा जहां से उसे ट्रेन में असम के लिए रवाना किया गया।

Related posts

कोरोना केस मिलने पर टोहाना के बाजीगर मोहल्ला में 10 टीमें करेंगी डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग

भट्टू के पीली मंदौरी के बेटे के नाम पर रखा गया ग्रह का नाम

एसडीएम सुरेंद्र सिंह बेनिवाल ने नागरिकों को वितरित किए निशुल्क मास्क