हिसार

आईआईएचपी की हिसार यूनिट व आयुष विभाग ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए जेल में दिए इम्यूनिटी बूस्टर व दवाईयां

हिसार,
इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ होम्योपैथिक (आईआईएचपी) की हिसार यूनिट व आयुष विभाग द्वारा संयुक्त रूप से हिसार की बोस्ट्रल जेल व सैंट्रल जेल में कोरोना महामारी से बचाव के लिए होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर व दवाई का निशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर आईआईएचपी की हिसार यूनिट प्रधान डा. मुनीष जुनेजा, होम्योपैथिक सीनियर मैडिकल ऑफिसर हिसार डा. सुरेंद्र बिश्रोई, डा. डीपी अरोड़ा, डा. नेहा बिदानी, डा. एलिस शर्मा, डा. सचिन पाहवा, डा. दीपाली अरोड़ा द्वारा बोस्ट्रल जेल में 750 व सैंट्रल जेल में 1350 पैकेट दवाईयों के जेल अधिकारियों को सौंपे गए।v

Related posts

51वे इंस्टालेशन सेरेमनी कार्यक्रम में आनंद बंसल बने रोटरी हिसार के नए प्रधान

हरियाणा में 1 मार्च से दूध 100 रुपए लीटर बिकेगा, खाप पंचायतों ने किया फैंसला

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर का प्रवीण रहा रनर अप