हिसार

हिसार वासियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रवीन मुखीजा ने बेटे नमीत के साथ मिलकर बनाया ‘जीतेगा इंडिया-हारेगा कोरोना’ गीत

हिसार,
कोरोना के संकट से जूझ रहे लोगों में उत्साह भरने के लिए हिसार निवासी प्रवीन मुखीजा व उनके बेटे नमीत मुखीजा ने यू-ट्यूब पर ‘जीतेगा इंडिया हारेगा कोरोना’ गीत बनाया है। प्रवीन मुखीजा ने बताया कि पूरे शहर का हौसला बढ़ाने के लिए उन्होंने यह गीत बनाया है। उन्होंने बताया कि इस गीत को आवाज उन्होंने खुद दी है जबकि उनके बेटे नमित ने इसे वीडियो एडिट किया है। मुखीजा ट्रियोस के बैनर तले लॉकडाऊन के दौरान 4 गीत बनाए जा चुके हैं जिसमें सिंगर जतिन मुखीजा, वीडियो मेकर नमित मुखीजा और म्यूजिक डायरेक्टर प्रवीन मुखीजा रहे। उन्होंने बताया कि यू-ट्यूब पर ‘ऑडियो इन’ के नाम से चैनल पर हिसार वासी इन गीतों का आनंद उठा सकते हैं।

Related posts

नाबालिगा के साथ मौसा ने किया दुराचार

कोरोना का भय या घटी आस्था : डेरा प्रमुख को इस बार मिली नाममात्र राखियां

लोकसभा तक पहुंचा स्कूलों में सोलर लाइट न लगाने का मामला

Jeewan Aadhar Editor Desk