हिसार

आओ चले गांव

हमारे सुंदर दिखते हैं गांव ,जो संख्या मे है कई हजार
गांव में हरदम रहती हरियाली रहती पेड़ पौधों की छांव!

गांव में ऊंची नीची टेडी मेंढी सीधी या घुमावदार, होती गलियां

घर बरसात का नहीं ठहरता पानी
पक्की बनी हुई है सभी गलियां
साथ में बनी हैं पक्की नालिया!

गांव में बस्ते अधिकतर किसान
होते कच्चे-पक्के छोटे बड़े मकान
खुल रही घरेलू सामान की दुकान
मेहमान का सब मिल करते सम्मान ,मेहमान बाजी मैं अग्रणी कहलाते गांव !

पंचायत घर पटवारखाना, हरिजन चौपाल या हो पशु अस्पताल
सबका पक्का है निर्माण, स्पष्ट दिखता पंचायती राज का प्रभाव!

गांव में खुल रहे अस्पताल, स्कूल बैंक डाकघर , आंगनवाड़ी
मिलती बिजली मिल ता पानी
मिल रही जन सुविधा सारी
जन सुविधाओं का नहीं दिखता अभाव!

गांव में होते कच्चे जोहड़ पक्के तलाब, पुरानी हवेलियां ऐतिहासिक मकान
कहीं-कहीं
चित्रकारी का दिखता कमाल ऐतिहासिक कहलाते कुछ गांव!

गांव में कम होता पोलूशन प्रदूषण, स्वच्छ दिखता आसमान
बंद हो गया खुले में शौच, हो गई मौज, दिन प्रतिदिन निखर रहे गांव!

गांव में खुलने लगे बाजार होने लगा व्यापार ,लगने लगे उद्योग मिलने लगा रोजगार
फल फूल रहे हमारे गांव!

गांव में सबसे होती जान, एक दूजे की होती पहचान
आपस में होते सुख दुख के साथी
इसलिए कम रहता तनाव!

गांव में बंनता खाना देसी
घर घर में मिलता दही और लस्सी
बंनता सरसों का साग मक्की की रोटी साथ में खट्टी मीठी कचरी की होती चटनी
ग्रामीण क्षेत्र का स्पष्ट दिखता प्रभाव !

गांव में सुनती चिडय़िा की चहक, कोयल की कूक, मुर्गे की बांग, होते पुराने सॉन्ग, प्राकृतिक सौंदर्य धारण करते गांव!

गांव में रहती सदा बहार
गर्मी सर्दी का कम होता प्रभाव
लोग कम होते बीमार रात में, पहरा देते चौकीदार
सर्दी में खूब जलता अलाव!

गांव को ले सकता कोई गोद, सरकार हो या कोई हस्ती और, गांव को चमकाने में करना होता सहयोग, स्वच्छता में आगे हो गए गांव!

आपस में कम होती तकरार, कम होते लड़ाई झगड़ा नहीं होते वाद-विवाद
सभी आपस में करते सहयोग, कम दर्ज होते अभियोग
पंचायती फैसलो के लिए प्रसिद्ध होते गांव!

समतल धरा पहाड़ी क्षेत्र या हो रेगिस्तान ,नदी का किनारा कच्चे-पक्के रास्तों का सहारा
सभी जगह बसे हुए हैं गांव!

सुंदर स्वच्छ हो रहे गांव, नहीं रहा सुख सुविधाओं का अभाव
पुष्कर दे सुझाव, आओ चले गांव जहां कोरोना का नहीं है प्रभाव
देश की धरोहर है हमारे गांव!!

– पुष्कर दत्त,
1669-ए, सैक्टर 16-17, हिसार
मो. 9416338524

Related posts

उकलाना में बच्ची से दुष्कर्म की अशोक तंवर ने मांगी सीबीआई जांच

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोहली के संस्कृति मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों को मेडिकल टूल किट वितरित

14 मार्च 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम