हिसार

उकलाना के कंटेनमेंट जोन में थर्मल स्कैनिंग कर रही आशा वर्कर हुई बेहोश

उकलाना मंडी (ईश्वर धर्रा),
उकलाना मंडी में दो प्रवासियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में घर—घर थर्मल स्कैनिंग के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की आठ सदस्यीय टीम की एक महिला सदस्य बेहोश हो गई। आनन-फानन में महिला के पास फर्राटा लगाया गया और पानी वगैरह पिलाया गया तब उनको होश आया।
इस महिला स्वास्थ्य कर्मी की पतली हालत को देखकर घरों की महिलाओं ने सवाल उठाया कि जब यह खुद ही बीमार हैं तो यह हमारी क्या जांच करेंगे। दरअसल थर्मल स्कैनिंग का दोपहर का जो समय चुना गया उस पर ही सवाल उठ गए हैं। कहा जा रहा है कि इस तीव्र गर्मी में स्वास्थ्य विभाग के लोग जो भारी भरकम उपकरण पहने हुए हैं इनसे उनको दिक्कत हो रही है। लोगों ने सुझाव दिया है कि स्वास्थ्य विभाग को जांच का काम सुबह और सांय को करना चाहिए।

Related posts

रेडक्रॉस सोसायटी ने बंटवाया राह चलते श्रमिकों को भोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

2000 का गुलाबी नोट दिखाकर, कर गया ठगी

विज्डम स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने लिए विभिन्न खेल स्पर्धाओं में जीते मेडल

Jeewan Aadhar Editor Desk