हिसार

उकलाना के कंटेनमेंट जोन में थर्मल स्कैनिंग कर रही आशा वर्कर हुई बेहोश

उकलाना मंडी (ईश्वर धर्रा),
उकलाना मंडी में दो प्रवासियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में घर—घर थर्मल स्कैनिंग के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की आठ सदस्यीय टीम की एक महिला सदस्य बेहोश हो गई। आनन-फानन में महिला के पास फर्राटा लगाया गया और पानी वगैरह पिलाया गया तब उनको होश आया।
इस महिला स्वास्थ्य कर्मी की पतली हालत को देखकर घरों की महिलाओं ने सवाल उठाया कि जब यह खुद ही बीमार हैं तो यह हमारी क्या जांच करेंगे। दरअसल थर्मल स्कैनिंग का दोपहर का जो समय चुना गया उस पर ही सवाल उठ गए हैं। कहा जा रहा है कि इस तीव्र गर्मी में स्वास्थ्य विभाग के लोग जो भारी भरकम उपकरण पहने हुए हैं इनसे उनको दिक्कत हो रही है। लोगों ने सुझाव दिया है कि स्वास्थ्य विभाग को जांच का काम सुबह और सांय को करना चाहिए।

Related posts

तीज के दिन का महिलाएं करती बेसब्री से इंतजार : पूनम नागपाल

मैय्यड़ में खून से सना मिला संजय सैनी का शव

सरकार ने किसानों व आढ़तियों से किया धोखा : संपत सिंह