फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
सोमवार रात को आधे शहर में लाइट खराब हो जाने के कारण लोगों ने बिजली निगम के कार्यालय में पहुंचकर रोष जाहिर किया। लोगों का कहना था कि बिजली निगम के अधिकारी और कर्मचारी फोन नहीं उठा रहे है। बिजली निगम के हेल्प डेस्क पर काम करने वाले कर्मचारियों ने फोन को व्यस्त कर रखा है, इसके कारण उन्हें बिजली निगम कार्यालय में आना पड़ा।
संजय गोस्वामी का कहना था कि प्रचंड गर्मी के बीच लाइट की समस्या लगातार बनी हुई है। उनके मोहल्ले में लाइट गए करीब 2 से 3 घंटे हो चुके हैं लेकिन बिजली निगम के अधिकारी और कर्मचारी उनकी कोई सुनवाई तक नहीं कर रहे। वहीं वकील सिंह का आरोप था कि बिजली निगम के एक्सईन, एसडीओ और जेई ने फोन नहीं उठाया। मजबूरी में लोगों को बिजली निगम कार्यालय पर एकत्र होना पड़ा।
बिजली निगम कार्यालय के बाहर भीड़ की सूचना पाकर पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। लोगों द्वारा रोष जाहिर करने पर कर्मचारियों की नींद टूटी और बिजली निगम के कर्मचारी काम पर निकले। लोगों ने लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।