फतेहाबाद

एसी व कूलर के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा गाईडलाइन जारी

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि वे कोविड-19 के संक्रमण बचाव तथा मलेरिया, डेंगू आदि अन्य बीमारियों से स्वयं का बचाव करें और समाज के लोगों को बचाने का कार्य करें। प्रत्येक नागरिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सरकार, जिला प्रशासन व विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा समय-समय पर दी गई हिदायतों का पालन अवश्य करें। कोरोना वायरस के चलते सरकार ने हाल ही में नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने घरों, ऑफिस और हस्पतालों में चलने वाले एसी और कोरोना वायरस को फैलने को रोकने के लिए गाईडलाइन जारी की हैं। उपायुक्त ने कहा कि इन दिशा-निर्देशानुसार घरों में एसी चलाते वक्त उसका तापमान 24 से 30 डिग्री सेंटीग्रेड तक होना चाहिए, जबकि 40 से 70 प्रतिशत उमस का स्तर सबसे उपयुक्त माना जाता है क्योंकि यह रोगजनकों की समस्या को कम करता है।
एसी, कूलर के इस्तेमाल करने से जुड़े दिशानिर्देश:
उपायुक्त डॉ बांगड़ ने कहा कि एसी चलाते वक्त कमरे का तापमान 24 से 30 डिग्री तक रखें। वहीं, उमस का स्तर 40 से 70 प्रतिशत रखें। अगर आप सूखे इलाके में रहते हैं, तो उमस का स्तर 30 प्रतिशत तक रखें। रूखे मौसम में, उमस का स्तर 40 प्रतिशत से किसी हाल में न जानें दें। एयर कंडीशनर द्वारा कमरे में ठंडी हवा का री-सर्कुलेशन बाहर की हवा के साथ होना चाहिए। इसके लिए थोड़ी-सी खिडक़ी खुली छोड़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि फैन फिल्टर द्वारा ताजी हवा के आने से बाहर की धूल कमरे में नहीं आती। कूलर में हवा बाहर से आए, इसके लिए कूलर को खिडक़ी बाहर की तरफ रखें। कूलर को हमेशा साफ-सुथरा रखें और ताजा पानी भरें। खिड़कियों को खुला रखें ताकि गर्म हवा बाहर निकल जाए। उन्होंने बताया कि अगर कमरे या आसपास एक्जॉस्ट फैन लगा है, तो उसे पूरे वक्त चलाकर रखें, ताकि वेंटीलेशन बना रहे। हवा में मौजूद कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घर के अंदर वेंटीलेशन अच्छा रखें।

Related posts

पत्नी को मरवाने के लिए लूट की साजिश रची, दोस्त से पत्नी को मरवाई गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिता और भाई बने भेड़िया, बच्ची को बनाया अपनी हवस का शिकार

Jeewan Aadhar Editor Desk

कुलां, जाखल के दर्जनों गांवों के खेतों में फैली भयंकर आग, काबू पाने करनी पड़ रही है मशक्कत