सिरसा

टिड्डी दल से घबराए नहीं बल्कि बचाव के रखें उचित प्रबंध : डा. बाबूलाल

टिड्डी दल से निपटने के लिए कृषि विभाग ने किए पुख्ता इंतजाम

सिरसा,
उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि टिड्डी दल को राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ में देखा गया है और जिला में पहुंचने की आशंका है। उन्होंने कहा कि किसान सचेत रहें और टिड्डी दल से किसी प्रकार से घबराए नहीं बल्कि जहां भी टिड्डी दल नजर आएं, उसके बारे में संबंधित कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचित करें ताकि समय रहते उसके प्रकोप को रोका जा सके और टिड्डी दल पर तुरंत कीटनाशक दवा का छिड़काव करें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि फसलों पर टिड्डी दल के हमले से बचाव के बारे में जागरूकता व इसे निपटने में अपना पूरा सहयोग करें। उन्होंने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार फसलों पर टिड्डी दल के हमले से बचाव के मद्देनजर जिला के सभी कृषि अधिकारियों की अलग-अलग ड्यूटी लगाई जा चुकी है तथा अधिकारियों गांवों में जाकर किसानों को जागरूक करने का काम रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभाग के पास फसलों पर टिड्डी दल के हमले से बचाव के लिए कीटनाशक क्लोरोफाईरीफोस समुचित मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि किसान 2 एकड़ क्षेत्र के लिए 400 लीटर पानी में एक लीटर कीटनाशक दवा मिला कर टिड्डी दल से बचाव बारे छिड़काव कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा किसानों की सहायता के लिए जिला में कंट्रोल रुम भी स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 01666-222371 है। किसान टिड्डी के संबंध में कोई भी सूचना इस नम्बर पर दे सकते हैं। इसके अलावा सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी विजेंद्र पाल (94666-12403) को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
टिड्डी दल को दिन में फसल पर न बैठने दें और पीपे-ढोल आदि बजा कर फसल पर बैठने से रोकें
किसान टिड्डी दल से अपने स्तर पर निपटने के लिए आपस में सहयोग करें और टिड्डी को फसल पर बैठने न दें। इसके लिए वे पीपे, नंगाड़े, ढोल आदि बजाकर टिड्डी दल को बैठने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि टिड्डी दल को दिन में न बैठने दें और जब रात को जब यह बैठे तो उस पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव करें। उन्होंने कहा किसी को कहीं पर भी टिड्डी दल दिखाई दें उसके सूचना तुरंत प्रशासन को दें। सूचना उप मंडल कृषि अधिकारी सिरसा के 94162-51690,उप मंडल कृषि अधिकारी डबवाली के 94167-63366 तथा सहायक पौधा सरंक्षण अधिकारी सिरसा के मोबाइल नम्बर 94666-12403 पर दें।

Related posts

बरसात के चलते हुआ बड़ा हादसा, मकान की छत्त गिरने से 2 बच्चों की मौत— 4 घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

जिला में बाहर से आने वाले रिश्तेदार या परिचितों की जानकारी दें सरपंच व पार्षद : डीसी बिढ़ान

250 रुपए ने हरियाणा के हलवाई को बना दिया करोड़पति—जानें विस्तृत जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk