फतेहाबाद

आयुष व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम ने गांव-गांव जाकर नागरिकों को किया आयुर्वेद व हौम्योपैथिक की पद्धति अपनाने बारे जागरूक

रतिया,
उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ के आदेशों की पालना में जिला में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए इम्यूनिटी बूस्ट करने, आयुर्वेद व हौम्योपैथिक की पद्धति एवं उपाय अपनाने बारे जिला आयुष विभाग व जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। दोनों विभागों की गठित टीमों द्वारा एक अभियान चलाकर जिला में आगामी 3 जून तक शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ गा्रमीण क्षेत्रों में जोरशोर से प्रचार प्रसार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि नागरिक होने वाली विभिन्न बीमारियों व कोरोना जैसी महामारी से बचाव कर सके।
आयुष विभाग के अंतर्गत कार्य कर रहे चिकित्सक, डिस्पैंसर को मास्टर ट्रेनर के माध्यम से व ऑनलाइन ट्रेनिंग के माध्यम से कोविड-19 संबंधी सभी जरूरी जानकारी दी जा रही है ताकि विशेष परिस्थितियों में सभी अपना सहयोग दे सके। नैशनल हैल्थ मिशन के अन्र्तगत कार्यरत आयुर्वेदिक व हौम्योपैथिक चिकित्सक सिविल सर्जन द्वारा गठित टीमों में फ्रंटलाईन वर्कर के तौर पर कोविड-19 से लड़ाई में जुटे हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे राजकीय आयुष संस्थानों में कोविड-19 को देखते हुए प्रतिदिन ओपीडी देखी जा रही है। आयुष चिकित्सकों के नाम व मोबाइल नंबर भी दर्ज किए जा रहे है जिससे आमजन घर पर बैठे आयुष विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों से कोरोना सहित अन्य रोगों के बारे में परामर्श ले सकते हैं। जिले के गांव-गांव, गली-गली में इम्यूनिटी बूस्ट करने व आयुर्वेदिक उपाय अपनाने बारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
गठित टीमों द्वारा बुधवार 27 मई को रहीश व रमेश कुमार, दिलबाग सिंह, प्रहलाद सिंह की टीम द्वारा गांव अहरवां, अयाल्की, अलीपुर बरोटा, रतिया, हमजापुर आदि गांवों में आयुर्वेद व हौम्योपैथिक की पद्धति अपनाने बारे जागरूक किया गया है और प्रचार सामग्री भी वितरित की गई है। 28 मई को पंकज व सुरेंद्र कुमार की टीम गांव लहरियां, धारसूल, इन्दाछोई, अकांवाली, जमालपुर, टोहाना, 29 मई को जाखल, साधनवास, सिधानी, म्योंदकलां, म्योंदखुर्द, ढेर, दीवाना, 30 मई को संदीप कुमार व ललित कुमार की टीम गांव मताना, बीघड़, बनगांव, धांगड़, बड़ोपल, चिंदड़, 1 जून को राजाराम व ललित कुमार की टीम गांव खैराती खेड़ा, शहीदांवाली, दरियापुर, हरिपुरा, गिल्लांखेड़ा, 2 जून को राजाराम व दिनेश कुमार की टीम फतेहाबाद शहर, भूथनकलां व खुर्द, भिरड़ाना तथा 3 जून को पुष्कर व ललित कुमार की टीम गांव मेहूवाला, पीलीमंदोरी, सिरढान, किरढान, ढाण्ड तथा बनावाली में जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे। जागरूकता अभियान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

Related posts

फतेहाबाद के उपचाराधीन तीन कोरोना संक्रमित बुजुर्गों ने तोड़ा दम

Jeewan Aadhar Editor Desk

महेंदी लगी..गीत गाए..दुल्हन बनी..लेेकिन ऐन मौके पर प्रशासन ने रुकवा दिया विवाह

मॉडल टाउन में युवक को गोली मारकर हमलावर हुए फरार, सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हमलावर