हिसार

महादेव नंदीशाला बरवाला में गोवंश की हालत में हुआ सुधार

बरवाला,
बरवाला शहर के बनभौरी रोड पर महादेव नंदीशाला में गोवंश के लिए चारे व पानी की अच्छी व्यवस्था कर दी गई है। गौपुत्र सेना के राष्ट्रीय प्रचारक गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी ने बताया कि गत 5 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था,जिसमें गोवंश की मृत्यु और उनके चारे-पानी की खराब व्यवस्था सामने आई थी। इसकी सूचना बरवाला टीम को दी। गौपुत्र सेना बरवाला के अध्यक्ष गौपुत्र महीपाल सोनी ने मौके पर पहुंचकर चेयरमैन पकंज बादल से बातचीत की। अगले दिन एसडीएम निरीक्षण करने पहुंचे तब उन्होंने प्रशासन की तरफ से हरा चारा व पानी का टैंकर मंगवाया। लगातार 15 दिन चारा प्रशासन ने भिजवाया। हालांकि लॉकडाउन होने के कारण बहुत परेशानी झेलनी पड़ी लेकिन कमेटी के प्रधान महेंद्र सैनी व अन्य सदस्यों ने दिन रात मेहनत करके करीब 80 ट्राली तूड़ा इकट्ठा कर लिया और पानी की उचित व्यवस्था कर दी गई है। अब पाइप लगाकर के प्रति दिन पानी टंकियों में भरा जाता है पहले टैंकर से डलवाया जाता था और कमेटी ने किसानों से करीब 9 महीने का चारा भी इकट्ठा कर लिया गया है। प्रशासन ने बीच में दीवार के लिए तथा कमरे व बरामदे के लिए मंजूरी दे दी गई है और जल्द ही पानी के लिए समर्सिबल लगाया जाएगा। नगरपालिका ने 4 स्ट्रीट लाईट व 7 खंभे लगा दिए है, नंदीशाला का मुख्य द्वार भी बनाया जाएगा। प्रधान महेंद्र सैनी, सेवादार सैनी, सोमनाथ, पृथ्वी टाल वाला, बंटी सरदार, सुनील सैनी, दीपू जांगड़ा, रामप्रसाद, रवि सैनी, निशांत, अश्विनी सोनी व अन्य की मेहनत रंग लाई।

Related posts

हिसार में फिर मिला एक कोरोना पाजिटिव, संख्या पहुंची 20

सरकारी अधिकारियों पर नकेल, 3 बार जुर्माना लगा तो चली जायेगी नौकरी

Jeewan Aadhar Editor Desk

आंदोलन कर रहे 11 किसानों की मृत्यु होना दुखदाई घटना : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk