हिसार

अनीमिया मुक्त हिसार अभियान के तहत 369 महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच

हिसार,
अनीमिया मुक्त हिसार अभियान के तहत रामपुरा मौहल्ला, विजय नगर, मोती नगर तथा रेलवे स्टेशन मार्केट में 369 महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच के दौरान 329 महिलाओं व बच्चों में अनीमिया के हल्के लक्षण पाए गए। इनका एचबी स्तर 9 ग्राम से 11.9 ग्राम के बीच में था। 24 महिलाओं व बच्चों में अनीमिया के लक्षण चिंताजनक पाए गए। इनका एचबी स्तर 7 ग्राम से 8.9 ग्राम के बीच में था। 5 महिलाओं व बच्चों में अनीमिया के गंभीर लक्षण पाए गए। इनका एचबी स्तर 7 ग्राम से भी कम था। जांच के दौरान 11 महिलाएं व बच्चे बिल्कुल स्वस्थ मिले। इनका हीमोग्लोबिन स्तर 12 ग्राम या इससे ऊपर पाया गया।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि स्वस्थ पाए गए सभी महिलाओं व बच्चों को जिला प्रशासन की ओर से प्रशंसा-पत्र वितरित किए गए। जिन महिलाओं व बच्चों का हीमोग्लोबिन स्तर निर्धारित स्तर से नीचे था, उन्हें एक माह के लिए आयरन, फॉलिक एसिड तथा अन्य दवाईयां नि:शुल्क वितरित की गई। दवाओं के वितरण के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से उन्होंने स्वस्थ खान-पान के लाभ तथा जंकफूड के नुकसान के बारे मेें भी बताया गया।

Related posts

स्वर्णकार संघ ने एडीसी को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

घर लौटते समय बस परिचालक की दर्दनाक मौत, रोडवेज डिपो में फैली शोक की लहर

Jeewan Aadhar Editor Desk

25 को हिसार आ रहे अमित शाह का विरोध करने का भी किया ऐलान

Jeewan Aadhar Editor Desk