हिसार

कर्मचारी मांगों को लेकर 4 जून को होने वाले प्रदर्शन में भाग लेंगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी : रामगोपाल

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन के राज्य प्रधान रामगोपाल, महासचिव दलेल राणा व सर्व कर्मचारी संघ के संगठनकत्र्ता धर्मवीर फोगाट ने आज एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि हरियाणा सरकार कर्मचारियों के साथ विश्वासघात कर रही हैं जिससे सभी कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार द्वारा 20 लाख का पैकेज देने का बड़ा दावा किया जा रहा है। दूसरी तरफ कर्मचारियों को हर साल मिलने वाला गेहूं ऋण सरकार देना नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जा रहा और सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशानुसार समान काम समान वेतन नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कच्चे कर्मचारियों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार कर्मचारियों को मिलने वाले भत्तों पर रोक लगा रही है और लगातार कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त सभी मांगो को लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 4 जून को प्रत्येक ब्लॉक पर प्रदर्शन किए जाएंगे जिसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बढ़ चढ कर भाग लेंगे।

Related posts

चक्का जाम के बाद जागी सरकार, बातचीत को भेजा निमंत्रण

किसान टिड्डी दल से घबराएं नहीं, प्रशासन की टीमें मुस्तैद, किसान भी सतर्क रहें : उपायुक्त

आदमपुर कंटेनमैंट जोन में तनाव दूर करने के लिए विभाग ने शुरू की काऊंसिलिंग