हिसार

पटेल नगर सब्जी मंडी में किए मास्क, सेनेटाइजर, गल्फ वितरित

हिसार,
कोरोना जैसी महामारी के संकट के दौर में सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं बहुत सहयोग कर रही है ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके और उन्हें सूखा राशन व अनेक क्षेत्रों में पका हुआ भोजन भी पहुंचाया रही है ताकि कोई भूखा न रहे। इसी कड़ी में आरोग्य हेल्थ सेंटर पटेल नगर के संचालक नरेश महता नगर पार्षद डॉ महेंद्र जुनेजा,चन्द्रभान गांधी, प्रधान चारों धाम पार्क समिति व सदस्यों ने पटेल नगर में स्थित सब्जी मंडी में घूम कर, बिना मास्क लगाए रेहड़ी वालों को व खरीददारी करने आए ग्राहकों को कॉटन वाले मास्क, सेनिटाइजर, गलाऊज वितरित किए। इस मौके पर डॉक्टर जुनेजा व नरेश महता ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि भविष्य में जरूरी हो तो घर से बाहर आए और वो भी मास्क लगा कर ताकि हम स्वास्थ्य रह सकें और साथ ही जुर्माने इत्यादि से भी बच सके। इस के अलावा खरीद दारी करते समय सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखे। इसके अलावा नरेश महता ने आठ मरला कालोनी में तापमान मापक यंत्र/ थर्मल स्केनर से लोगो का चेकप भी किया, वहीं उन्हें सोशल डिस्टेंस व सरकार के नियमों के प्रति जागरूक भी किया।
आरोग्य हैल्थ सेंटर के संचालक नरेश महता ने बताया कि पटेल नगर में स्थित सेंटर में असाध्य रोगों, कमर दर्द, गर्दन दर्द, घुटनों, ऐड़ी व नसों में दर्द का बिना दवाई के निशुल्क उपचार किया जाता है व जरूरत पड़ने पर कमर बैल्ट भी निःशुल्क दी जाती है।

Related posts

प्राइवेट बसें हायर करने का फैसला रद्द कर कर्मचारियों की मांगों को लागू करे सरकार: किरमारा

गुरुद्वारा टिकाना प्रबंधक कमेटी ने रोटरी प्रधान मोहित गुप्ता को किया सम्मानित

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : सरकार भाजपा की..लोगों की परेशानी दूर करने का आश्वासन दे रहे इनेलो नेता

Jeewan Aadhar Editor Desk