फतेहाबाद

डीएसआर मशीन से की गई धान की सीधी बिजाई का किया औचक निरीक्षण

पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किसानों को निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है बिजाई मशीन

फतेहाबाद,
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहायक कृषि अभियंता सुभाष भांबू ने गांव सालमखेड़ा में किसान किसनप्रीत व दौलतपुर में किसान राम कुमार द्वारा डीएसआर मशीन द्वारा की गई धान की सीधी बिजाई का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया की कोविड-19 के कारण किसानों को लेबर की समस्या से बचने के लिए धान बिजाई में परेशानी ना आए, इसके लिए वे डीएसआर मशीन द्वारा धान की सीधी बिजाई करें। बिजाई के लिए किसान प्रति एकड़ 8 से 10 किलो ग्राम बीज का उपयोग करें। बिजाई से पहले बीज का उपचार 3 ग्राम बावस्टिन और 1 मिली ग्राम क्लोरो पायरीफोस प्रति किलो ग्राम बीज के हिसाब से इस्तेमाल करें। उन्होंने बताया की विभाग में एक मक्का बिजाई मशीन व डीएसआर मशीन उपलब्ध है, जो किसानों को निशुल्क बिजाई के लिए पहले आओ-पहले पाओ आधार पर उपलब्ध करवाई जा रही है। किसान को यह कृषि यंत्र डीएसआर मशीन, राईश ट्रांसप्लांटर व मक्का बिजाई मशीन 50 प्रतिशत अनुदान पर पहले आओ पहले-पाओ आधार पर भी उपलब्ध है। डीएसआर मशीन पर अधिकतम 20 हजार रुपये, राईश ट्रांसप्लांटर पर अधिकतम 5 लाख रुपये, मक्का बिजाई मशीन पर अधिकतम 40 हजार रुपये अनुदान है। सहायक कृषि अभियंता ने बताया कि किसान यंत्र खरीद कर डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट सीओएम पर बिल सहित आगामी 30 जून तक अपलोड कर सकते हैं। किसान के नाम जिला में रजिस्टर्ड ट्रेक्टर (35 एचपी से अधिक) व खुद के नाम या माता, पिता, पति, पत्नी के नाम कृषि भूमि होना आवश्यक है और इन यंत्र पर चार वर्ष पहले तक कोई अनुदान प्राप्त नहीं किया हों। अधिक जानकारी के लिए किसान किसी भी कार्य दिवस में सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

तस्करों को नहीं फांसी का भय..फतेहबाद पुलिस ने पंजाब जा रहे ट्रक से काफी मात्रा में किया चूरापोस्त बरामद

किसानों ने पहले लगाया जाम..फिर जड़ दिया मार्केट कमेटी कार्यालय पर ताला

दोस्त ने किया दगा.. नायब तहसीलदार, पटवारी सहित 5 पर हुआ मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk