चंडीगढ़,
कोरोना महामारी के कारण स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद है। बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। इसी बीच हरियाणा में स्कूलों को खोलने को लेकर एक प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया है। इस प्रस्ताव में 15 जुलाई से 10 से 12वीं तक की कक्षाए खोलने की मांग की गई।
हरियाणा सरकार द्वारा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं भी जुलाई में शुरू करने के लिए कहा गया है। इसके इलावा सर्दी की छुट्टियों को रद्द करने का प्रस्ताव भी रखा गया है। बता दें कि इससे पहले 15 मई को हरियाणा सरकार ने सभी कॉलेज को 25 जून तक बंद रखने के आदेश दिए थे।