हिसार

स्वामी गणेशानन्द गिरि की पुण्यतिथि पर शिवालय मंदिर गुरुपर्व का आयोजन

भजनों और गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों से प्रकट किए उदगार

हिसार,
पड़ाव चौक स्थित प्रयागगिरि शिवालय मंदिर के गीता भवन में त्यागमूर्ति महामंडलेश्वर स्वामी गणेशानन्द गिरि की 13वीं पुण्यतिथि पर गुरुपर्व का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधान नारायण दास बंसल ने की। इस अवसर पर स्वामी गणेशानन्द गिरि को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान सभी संस्थाओं के प्रशासक एवं प्रधानाचार्य सत्येन्द्र गोयल ने सम्बोधित किया। विद्यार्थियों ने भजनों व गीत की प्रस्तुति दी। स्कूल के प्रबंधक ओमप्रकाश असीजा, संगीत अध्यापक रवि मोहन, प्रवीन कम्बोज और सतपाल ने भजन गाकर गुरुपर्व पर अपने भाव प्रकट किए। संस्था के प्रधान बंसल ने स्वामी जी के आध्यात्मिक व सामाजिक कल्याण से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंगों पर विचार रखे तथा उनके जीवन से जुड़ी अविस्मरणीय यादों को सांझा किया। इस दौरान वरिष्ठ उपप्रधान कैलाश चौधरी, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग, सचिव सुरेन्द्र सिंगल, प्रवीन जैन, पितरूमल गोयल, किशनलाल बागड़ी, उदय सिंह खलीफा, जगत नारायण, पीजीएसडी हाई स्कूल के मुख्याध्यापक गंगा प्रसाद मौर्य, जीएनजेएन गोयन्का स्कूल की मुख्याध्यापिका अंगूरी देवी, अनिता देवी व उषा देवी सहित स्टाफ सदस्य, विद्यार्थी और भक्तजन मौजूद थे।

Related posts

कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आईएएस व एचसीएस स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने शहीद ऊधमसिंह को श्रद्धांजलि दी

लितानी में दो सौ घरों को आटा भेंट किया

Jeewan Aadhar Editor Desk