देश

कोरोना वायरस संक्रमण में भारत पहुंचा 7वें स्थान पर, बढ़ते मामलों से बढ़ी चिंता

नई दिल्ली,
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है। देश में संक्रमण के 1,82,143 मामले हैं। डब्ल्यूएचओ ट्रैकर के अनुसार रविवार रात साढ़े दस बजे तक दुनिया भर में संक्रमण के 59,34,936 मामले हैं और 3,67,166 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 8,380 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,82,143 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 5,164 हो गई है। डब्ल्यूएचओ ट्रैकर के अनुसार, अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत कोविड-19 से सातवां सबसे अधिक प्रभावित देश है।

अमेरिका संक्रमण के 17,16,078 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है, जबकि 1,82,143 मामलों के साथ भारत सातवें स्थान पर है। जर्मनी में कोरोना वायरस संक्रमण के1,81,482 , तुर्की में 1,63,103 और ईरान में1,48,950 मामले हैं। ब्राजील में कोरोना के संक्रमण के कुल 5.01 लाख केस हैं और यहां पर 28 हजार मौत हुई हैं। फिलहाल 2.67 लाख एक्टिव केस हैं और 2 लाख पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

Related posts

हरियाणा की छोरी बनी ‘मिस इंडिया 2017’

NCERT लगा किताबों की समीक्षा करने में

बंकर तबाह होने के बाद गिड़गिड़ाया PAK, लगाई फायरिंग रोकने की गुहार