हिसार

तबादला नीति से जानबूझ कर कर्मचारियों को किया जा रहा परेशान : यूनियन

ऑनलाइन तबादला नीति के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने गेट मीटिंग कर जताया रोष

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर बिजली निगमों में लागू की गई ऑनलाइन तबादला नीति के विरोध में यूनिट नंबर 1 हिसार की सभी सब यूनिटों सीटी सब डिवीजन, सिविल लाइन सब डिवीजन, टीएस सब डिवीजन सहित अन्य सभी सब डिवीजनों में गेट मिटिंग कर रोष प्रकट किया गया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता सब यूनिटों के प्रधान सुरेन्द्र फौजी, राजबीर सिंह व राजबीर फौजी ने की तथा संचालन त्रिलोक शर्मा, जय कुमार व ओम सिंह ने किया।
गेट मीटिंगों को संबोधित करते हुए दिलबाग जांगड़ा, सुरेश रोहिल्ला, अशोक सैनी, रमेश मोर, कृष्ण सैनी, सुभाष लाबा व संदीप सिवाच ने बताया कि बिजली प्रशासन को ऑनलाइन तबादला नीति लागू होने के बाद आम जनता व कर्मचारियों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराने के बावजूद जेई, यूडीसी व एलडीसी के तबादले कर दिए गए। उन्होंने बताया कि इस तबादला नीति से बिजली कर्मचारियों को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है। वहीं बिजली कर्मियों के साथ दुर्घटनाएं बढ़ेंगी। इससे आम जनता की भी परेशानी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि बिजली प्रशासन द्वारा ऑनलाइन तबादला नीति को वापिस लेकर उपरोक्त कर्मचारियों की मांगो को लागू करे अन्यथा 5 जनवरी को भी बिजली कर्मचारी सभी सब डिवीजनों पर विरोध गेट मिटिंग करेंगे तथा 6 जनवरी को एमडी कार्यालय विद्युत सदन हिसार पर प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें यूनिट नंबर 1 हिसार के सभी बिजली कर्मचारी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 12 जनवरी को हिसार जिला के सभी ब्लॉकों के कर्मचारी उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे।
गेट मीटिंगों को अनिल वर्मा, परमजीत, नरेश गाबा, ज्ञान रावत, राजेश जांगड़ा, प्रमोद कुमार, विनोद सैनी, जसबीर सिंह, प्रदीप शर्मा व अनिल बागड़ी आदि ने भी संबोधित किया।

Related posts

सीसवाल में हुई कुलदीप की हत्या मामले में 3 अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज

भगवान पल भर में हरते हैं जीवों के कष्ट : देविका दीक्षित

फ्यूचर मेकर के सीएमडी की संपत्ति का नायब तहसीलदार ने जाना ब्यौरा

Jeewan Aadhar Editor Desk