हिसार

मेयर ने राजगुरू मार्केट व अन्य बाजारों को करवाया सेनेटाइज, व्यापारियों से समय पर दुकानें खोलने व बंद करने की अपील

राजगुरू मार्केट के प्रधान व कार्यकारी को वाहनों की जगह साइकिल से बाजार में आने की दिलाई शपथ

हिसार,
शहर की मुख्य बाजारों में मंगलवार सुबह सेनेटाइज करने का अभियान शुरू किया गया। मेयर गौतम सरदाना की अगुवाई में नगर निगम की टीम ने राजगुरू मार्केट, नागोरी गेट, आर्य समाज मार्केट, बिश्नोई मंदिर मार्केट आदि बाजारों में अभियान चलाया। मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि बाजारों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सेनेटाइजिंग अभियान आज चलाया गया है। यह अभियान समय—समय पर चलाया जाएगा। व्यापारी भी संक्रमण से बचने के लिए अपनी दुकानों को नियमित रूप से अपने स्तर पर सेनेटाइजर करें। इस दौरान मेयर गौतम सरदाना ने पाया कि कुछ दुकानदार सरकार के निर्धारित किये गये समय से पहले अपनी दुकानें खोले हुए हैं। उन्होंने दुकानदारों को समझाया कि सुबह नौ बजे से पहले कोई दुकानदार अपनी दुकानें न खोले। ऐसा करना सरकारी आदेशों की अवेहलना है। राजगुरू मार्केट एसोसिएशन के प्रधान गौतम नारंग व एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मेयर गौतम सरदाना ने शपथ दिलाई कि व्यापारी बाजार में वाहन नहीं लेकर आएंगे। वह साइकिल का प्रयोग अपनी दुकानों पर आने के लिए करेंगे।
मेयर गौतम सरदाना ने व्यापारियों से अपील की कि वे वह कोविड 19 के नियमों का पालन करें और समय पर ही अपने दुुकानें खोल और बंद करें। इस दौरान राजगुरू मार्केट एसोसिएशन के प्रधान गौतम नारंग, टीनू आहूजा, सुरेंद्र बजाज, रवि मेहता, सुशील गोयल, सतीश गोयल, दर्शन खुराना, अमूल्य वासुदेव, मनोज मदान, बंसीलाल, जसबीर, विजय कुमार, विजय ठाकुर, देवेंद्र सैनी, संजय खेडा, हन्नी सरदाना, शूभम वलेचा, अजय सैनी, गोल्डी सैनी, चिराग मदान मौजूद रहे।

Related posts

अधिकारी की बजाय एजेंट के रूप में काम कर रहे जेई : यूनियन

अनाज मंडियों में 24 घटें बिजली सुनिश्चित करने के निर्देश

प्रणामी स्कूल में अंजना,शीला व भगवान दास को मिला बेस्ट टीचर अवार्ड

Jeewan Aadhar Editor Desk