हिसार

आदमपुर कंटेनमैंट जोन में तनाव दूर करने के लिए विभाग ने शुरू की काऊंसिलिंग

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर की शिव कालोनी, हनुमान कालोनी और जवाहर नगर में 6 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद परिजनों व पड़ोसियों में तनाव को दूर करने के लिए मंगलवार से स्वास्थ्य विभाग द्वारा काऊंसिलिंग की शुरूआत की गई है। हिसार के नागरिक अस्पताल से डा. शालू के नेतृत्व में ए.एन.एम. शर्मिला, आशा वर्कर्स परमेश्वरी व कमलेश ने शिव कालोनी, जवाहर नगर और हनुमान कालोनी में परिजनों व पड़ोसियों की काऊंसिलिंग की। सोशल डिस्टैंस के साथ टीम ने घर-घर जाकर काऊंसिलिंग की।

स्वास्थ्य विभाग की काऊंसिलिंग टीम आदमपुर के नागरिक अस्पताल में पहुंची। यहां एस.एम.ओ. डा. मुकेश कुमार ने टीम को कंटेनमैंट व बफर जोन से अवगत करवाया। चिकित्सकों के मुताबिक कोरोना वायरस का अभी तक कोई उपचार न मिलने के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। किसी भी मरीज को संक्रमण की पुष्टि होने के बाद न केवल मरीज बल्कि उसके परिजन व पड़ोसी भी तनाव में आ जाते हैं। जिसके चलते अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित मरीजों के परिजनों व आसपास के घरों की काऊंसिलिंग की शुरुआत की गई है।

आदमपुर नागरिक अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. मुकेश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमित का पता चलते ही मरीज व उसके परिजनों को बड़ी संख्या में साइकोलॉजिकल परेशानी होती हैं। इसके अलावा मरीज के आसपास रहने वाले लोगों को भी भय बना रहता है कि कहीं वह भी संक्रमित न हो जाएं। लोगों की समस्या के समाधान के लिए काऊंसिलिंग की व्यवस्था की गई है। मंगलवार से मरीजों के घर व आसपास के घरों में जाकर काऊंसिलिंग की शुरूआत की गई है।

Related posts

हिसार की राशि बनी मिस ब्यूटीफुल हरियाणा

हिसार में भाजपा के 14 में से केवल 4 पार्षद जीते, 6 वार्डों की चल रही है गिनती-गौतम सरदाना 24827 वोटो से आगे

Jeewan Aadhar Editor Desk

नये उद्यमिओं की करोना ने कमर तोड़ी : जतिन मुखीजा